Press "Enter" to skip to content

बिहार: डकै’ती के दौरान ब’मबाजी-फा’यरिंग से दहला इलाका, 50 लाख की संपत्ति लू’ट ले गए बद’माश

पूर्वी चंपारण में पिछले कुछ दिनों से डकै’ती का वा’रदात को अंजाम देकर बदमा’श पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं। ताजा मामला इंडो-नेपाल सीमा क्षेत्र का है, जहां ड’कैतों ने ड’कैती की बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। डकै’तों ने एक कारोबारी के घर को निशाना बनाते हुए 15 लाख कैश समेत करीब 50 लाख की संपत्ति लू’टकर फरार हो गए। इस दौरान डकै’तों ने ताबड़तोड़ बम ध’माके और फा’यरिंग की, जिससे पूरा इलाका द’हल गया। घ’टना पलनवा थानाक्षेत्र के भेलाही बाजार की है।

पूर्वी चंपारण में हर्ष फायरिंग की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर  हमला, तीन पुलिसकर्मी जख्मी - Attack on police team that went to raid on  information of Harsh firing

बताया जा रहा है कि डकै’तों ने बुधवार की रात भेलाही बाजार में स्थित कारोबारी धनंजय प्रसाद गुप्ता के घर को अपना निशाना बनाया। बुधवार की देर रात जब घर के लोग गहरी नींद में सो रहे थे डकै’तों ने गैस कटर की मदद से घर के दरवाजे को का’ट दिया और घर में घुस गए। घर में घुसने के बाद डकै’तों ने परिवार के लोगों को बंधक बना लिया और जमकर लू’टपाट की। ड’कैतों ने कच्छा और बनियान पहन रखा था।

इस दौरान डकै’तों ने जमकर ब’मबाजी की और फाय’रिंग कर इलाके में दह’शत फैला दी। पहचान छिपाने के लिए डकैतों ने घर में लगे सीसीटीवी के केबल को पहले ही का’ट दिया था। घट’ना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस के पहुंचते ही बद’माशों ने फा’यरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद पुलिस की तरफ से भी फा’यरिंग की गई हालांकि इस बीच डकै’त पुलिस को चकमा देकर मौके से फरा’र हो गए। मौके पर पहुंची एसपी कांतेश कुमार ने तीन दिनों के भीतर ड’कैतों को पकड़ लेने का दावा किया है।

 

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from EAST CHAMPARANMore posts in EAST CHAMPARAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *