Press "Enter" to skip to content

यूपी के मोस्टवां’डेट राजन तिवारी ने खुद को बताया निर्दोष, अतीक ह’त्याकांड को लेकर कही ये बात

मधेपुरा: उत्तर प्रदेश पुलिस की मोस्टवां’टेड लिस्ट में शामिल बिहार के बाहुबली राजन तिवारी मंगवार को मधेपुरा स्थित सिंघेश्वर स्थान पहुंचे और भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। प्रयागराज में अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की ह’त्या के बाद चर्चा में आए राजन तिवारी ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद बताया है। राजन तिवारी ने कहा है कि यूपी में उनके खिलाफ कोई आप’राधिक मामला दर्ज नहीं है।

बाहुबली राजन तिवारी गिरफ्तार,जानिए कैसे चढ़ा पुलिस के हत्थे | mafiya rajan  tiwari arrested by gorakhpur and bihar police today - Hindi Oneindia

यूपी पुलिस की मोस्टवां’डेट की लिस्ट में शामिल हुए राजन तिवारी ने कहा है कि उनके ऊपर उत्तर प्रदेश में कोई आप’राधिक मुकदमा दर्ज नहीं है और जो भी बातें कहीं जा रही हैं वह पूरी तरह से बेबुनियाद है। जो मुकदमे थे वे खत्म हो गए हैं, एक-दो राजनीतिक मुकदमे रह गए हैं। जहां तक लिस्ट की बात हो रही है तो यूपी की पुलिस को जांच करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि पुलिस जांच करे अगर दोष साबित होता है तो वे सजा के लिए तैयार हैं।

वहीं अतीक अहमद और उसके भाई की ह’त्या को लेकर उठ रहे सवाल पर राजन तिवारी ने कहा कि एक  अ’पराधी को किसी दूसरे अ’पराधी ने मा’रा है। पुलिस ने उन अपरा’धियों को तुरंत गिर’फ्तार कर लिया। सरकार सख्ती से काम कर रही है और जो लोग भी दोषी होंगे वे बख्शे नहीं जाएंगे। उन्होंने कहा कि जब उमेश पाल की ह’त्या हुई उस वक्त तो किसी ने कोई टिप्पणी नहीं की। इस घ’टना में पुलिस के दो जवानों की मौत हो गई, उनके परिवार के बारे में किसी ने नहीं सोचा। यूपी पुलिस के उन दोनों जवानों के परिवार को न्याय मिलना चाहिए।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *