नवादा: नवादा में अपरा’धियों का आ’तंक देखने को मिला। नवादा शहर के मेन रोड में बद’माशों ने एक युवक को पेट मे चा’कू मा’र दिया है। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हा’लत गं’भीर देख उसे बेहतर इलाज के लिए विम्स पावापुरी रेफर किया गया है।
स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए चार में से तीन बद’माशो को पकड़ लिया और उसे पुलिस को सौंप दिया है। ज’ख्मी युवक की पहचान फल गली निवासी स्व शंकर प्रसाद के पुत्र गोविंदा कुमार के रूप में किया गया। बताया जा रहा है कि मेन रोड में चार की संख्या में रहे बद’माशों ने गोविंदा के साथ गाली गलौज कर रहा था। जिसका विरो’ध करने पर उसके पेट मे चा’कू मा’र दिया। फिलहाल पुलिस गि’रफ्तार तीनों ब’दमाशो से पूछताछ कर रही है। वही ज’ख्मी युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
Be First to Comment