Press "Enter" to skip to content

समस्‍तीपुर में बारात जा रही कार और ट्रक में टक्‍’कर, दो लोगों की मौ’त, तीन की हा’लत गं’भीर

समस्तीपुर:  बिहार में सड़क हा’दसों में मामलों में लगातार इजाफा देखने को मिलता है। एक ताजा मामला मुसरीघरारी थाने के समस्तीपुर-पटना मुख्य मार्ग से निकल कर सामने आया है। जहां, एक तेज रफ़्तार ट्रक ने कार में पीछे से ट’क्कर मा’र  दी। इस हा’दसे में कार सवार दो युवकों की मौ’त हो गई। जबकि इस घ’टना में कार सवार दो लोग ज’ख्मी हो गए।

Samastipur Road Accident: Truck Collided With Car Going To Procession In  Samastipur, Two Killed, Three In Critical Condition Ann | Samastipur Road  Accident: समस्‍तीपुर में बारात जा रही कार और ट्रक में

मिली जानकारी के अनुसार, समस्तीपुर के घटना उदापट्‌टी के पास की है। कार सवार युवक बारात में शामिल होने जा रहे थे और इसी दौरान यह हा’दसा हुआ। ट’क्कर इतनी तेज थी कि कार पेड़ से टकरा गई और उसका एयर बैग खुल गया। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेझाडीह वार्ड 8 के रहने वाले दोरिक सहनी के पुत्र रामाकांत सहनी (23) व दूसरे की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कोरबद्धा वार्ड 37 के शत्रुघ्न ठाकुर के पुत्र कमलेश कुमार (22) के रूप में की गई है। सूचना पर पहुंची मुसरीघरारी पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा है।

वहीं, इस घ’टना को लेकर परिजनों के बताया कि कार में सवार चार मित्र किसी दोस्त की बारात जा रहे थे। परिवार के लोगों को सुबह चार बजे जानकारी मिली। दो अन्य जख्मी का उपचार मुसरीघरारी के निजी क्लीनिक में चल रहा है। इनकी स्थिति नाजुक है। मृ’तक रामाकांत सहनी के भाई संतोष सहनी ने बताया कि शाम में सरपंच का बेटा उनके भाई को बुलाकर ले गया था। कहीं किसी मित्र की बारात जाना था। लेकिन किसकी शादी थी और बारात कहा जाना था, इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्हें सुबह चार बजे हा’दसे की जानकारी मिली।

इधर, इस घट’ना को लेकर मुसरीघरारी थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घ’टना की जानकारी के बाद शव को पोस्टमाॅर्टम के लिए भेजा गया है। घ’टना कैसे हुई है। इसके बारे में पता लगाया जा रहा है। अभी ज’ख्मी का बयान नहीं हो पाया है। बताया जा रहा है कि कार में ट्रक से टक्कर हुई है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAMASTIPURMore posts in SAMASTIPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *