Press "Enter" to skip to content

बिहार: 30 डकै’त, 20 ब’म धमा’का, कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष को चा’कू मा’र भीषण डा’का

मोतिहारी: बिहार के पश्चिम चंपारण में बेखौफ डकै’तों ने एक नेता के घर पर धावा बोलकर लू’टपाट की। करीब 30 की संख्या में आए डकै’तों ने बम’बाजी करके दह’शत मचा दिया। विरो’ध करने पर गृहस्वामी और उसके बेटे को चा’कू से हम’ला कर घा’यल कर दिया। घ’टना के वक्त पुलिस करीब 100 मीटर की दूरी पर स्थित मेन रोड पर थी। बम’बाजी के खौफ से पुलिस भी दुबक गई।

Bihar Loot: 30 डकैत, 20 बम धमाका; कोऑपरेटिव बैंक उपाध्यक्ष को चाकू मार भीषण डाका, सौ मीटर पर थी पुलिस

मोतिहारी सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के उपाध्यक्ष अरुण सिंह के श्रीपुर खास ग्राम स्थित आवास पर डकैतों ने शुक्रवार की रात धावा बोलकर लगभग 25 लाख रुपए मूल्य की संपत्ति लू’ट ली।अप’राधियों ने उपाध्यक्ष अरुण सिंह के अतिरिक्त उनके पुत्र जन अधिकार पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अभिजीत सिंह को भी मारपीट कर चा’कू से ज’ख्मी कर दिया ।अप’राधियों की संख्या ढाई दर्जन से अधिक बताई जा रही है जो मुख्य द्वार का ताला तोड़कर प्रवेश करने के बाद घर में घुसे ।

बेखौफ अपरा’धी गैस कटर लेक आए थे। पहले भवन के मुख्य पेट का हैंडल भी गैस कटर से काट दिया और घर के सभी सदस्यों को कब्जे में लेकर लू’टपाट मचाई। उन्होंने घर में रखे दो तिजोरियों को भी गैस कटर से का’टकर आभूषण एवं नकद लू’ट लिए। इस क्रम में 20 से अधिक ब’म भी फोड़े। करीब एक घंटे तक लू’टपाट का सिलसिला जारी रहा। पुलिस के पहुंचने पर ग्रामीणों ने अपना आक्रोश व्यक्त किया।

ग्रामीण बताते हैं कि डकै’ती के वक्त पुलिस की गश्ती गाड़ी अरुण सिंह के आवास से महज100 मीटर दूर मेन रोड पर ही खड़ी रही लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि अप’राधी तकरीबन 1 घंटे तक लू’टपाट मचाते रहे। ग्रामीण बताते हैं गैस कटर का गैस खत्म हो जाने के बाद अपरा’धियों ने फोन कर इत्मीनान के साथ गैस मंगाया तथा तिजोरी को काटा। ग्रामीणों के आक्रोश का एक कारण यह भी है कि अपरा’धियों के आने की पूर्व सूचना के बावजूद पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गयी।

श्रीपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उदय जयसवाल की माने तो तकरीबन 30 की संख्या में अप’राधी भोरहर के रास्ते उनके मुर्गी फार्म होकर आ रहे थे और उनके साथ अपरा’धियों का बकझक भी हुआ था। उन्होंने इस क्षेत्र में अपराधियों के प्रवेश की सूचना व्यक्तिगत रूप से पुलिस को रात्रि लगभग 10 बजे ही दी थी फिर भी पुलिस निष्क्रिय बनी रही। बहरहाल घटनास्थल पर खोजी कुत्ते को लाए जाने की प्रतीक्षा की जा रही है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *