Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी द्वारा ईवीएम/वीवीपैट वेयरहाउस का हुआ त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण

मुजफ्फरपुर: आज मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रणव कुमार द्वारा सिकंदरपुर स्थित ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया गया। ज्ञातव्य है कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देश के आलोक में , ज़िले के ईवीएम और वीवीपैट वेयरहाउस का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया जाता है।

उक्त निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी महोदय ने ईवीएम और वीवीपैट के रख- रखाव एवं वेयरहाउस की सुरक्षा व्यवस्था का जायज़ा लिया एवं मौके पर उपस्थित ज़िला उप निर्वाचन पदाधिकारी सत्यप्रिय कुमार एवं  ईवीएम वेयरहाउस के सहायक नोडल पदाधिकारी सह वरीय कोषागार पदाधिकारी, सुशील कुमार को कई आवश्यक निर्देश दिए।

उक्त निरीक्षण के दौरान ज़िले के विभिन्न मान्यताप्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष/सचिव यथा मनोज कुमार, भारतीय जनता पार्टी,  राहुल यादव, राजद, राजनाथ चंद्रवंशी, राजद, विश्वक्रमेंद्र देव उर्फ चुलबुल शाही , लोजपा रा, गुलटेन पासवान,लोजपा रा, काशीनाथ झा, लोजपा रा आदि के साथ साथ , राजू कुमार , अवर निर्वाचन पदाधिकारी, मुजफ्फरपुर पूर्वी, देवेन्द्र श्रीवास्तव, दीपक, राजेश,कमल नयन,  बैजनाथ, सभी मास्टर ट्रेनर्स , अग्निशमन पदाधिकारी तथा नाजिर , जिला निर्वाचन कार्यालय,  संजय कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *