Press "Enter" to skip to content

बिहार: युवक की गला रे’तकर बेरह’मी से ह’त्या, घर के बरामदे से मिला श’व

किशनगंज: बिहार में बे’खौफ हो चुके बद’माश वा’रदातों को अंजाम देकर पुलिस को ठेंगा दिखा रहे हैं। ताजा मामला किशनगंज से सामने आया है, जहां अपरा’धियों ने एक शख्स की गला रे’तकर बेरहमी से ह’त्या कर दी। ग्रामीणों ने जब युवक की खू’न से सना श’व देखा तो उनके होश उड़ गए। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है।

brutal murder of a young man who came to attend a wedding ceremony in  lucknow Latest News in Hindi, Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar |  Lucknow News: शादी में शामिल होने

दरअसल, ठाकुरगंज थाना क्षेत्र की मंगलीहाट गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब लोगों ने एक व्यक्ति का श’व उसके ही घर के बरा’मदे में देखा। मृ’तक की पहचान मंगलीहाट गांव निवासी 30 वर्षीय कन्हैया लाल के रूप में हुई है। युवक की ह’त्या कैसे हुई और किस कारण से की गई फिलहाल इसकी जानकारी नहीं मिल सकी है। 

घ’टना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। पुलिस के मुताबिक युवक की धा’रदार हथि’यार के गला रे’तकर ह’त्या की गई है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा कर लेना का भरोसा दिलाया है।

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *