Press "Enter" to skip to content

शरा’ब मा’फिया को गिर’फ्तार करने पहुंची पुलिस टीम पर ह’मला, SHO को आई गं’भीर चो’ट

जमुई: बिहार में 2016 से ही शरा’बबंदी कानून लागु है। लेकिन, इस कानून की हकीकत क्या है वो शायद ही किसी से भी छुपी हुई हो।  हालांकि, पिछले कुछ दिनों में पुलिस महकमा इसको लेकर काफी एक्टिव दिख रही है और इस अवै’ध धंधे में शामिल लोगों को अरे’स्ट किया जा रहा है।  लेकिन, इस दौरान यह भी सुनने को मिलता है कि अ’रेस्ट करने पहुंची टीम पर इन कारोबारियों द्वारा जा’नलेवा हम’ला’ भी कर दिया जाता है। इस बीच अब एक ताजा मामला जमुई से सामने आया है।  जहां अवै’ध कारोबारी को अरेस्ट करने पहुंची पुलिस टीम पर ह’मला किया गया है। जिससे  थाना अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल हो गए और कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी चोट आई है।

Attack on the police team in Jaunpur news in hindi : जौनपुर में पुलिस टीम  पर हमला

मिली जानकारी के मुताबिक़,श’राबबंदी बाले बिहार में शरा’ब तस्क’र को पकड़ने गए जमुई जिले के गरही थाना अध्यक्ष पर जा’नलेवा हमला किया गया है। इस हमले से बचने के दौरान थाना अध्यक्ष गड्ढे में गिर गए। इसके साथ ही इन शरा’ब मा’फियों ने हम’ला कर दिया।  जिसके बाद वो लोग किसी तरह छुप – छुपाकर वहां से निकलें।

बताया जा रहा है कि, जिले के गरही थाना क्षेत्र के रजोन नहर के पास शराब कारोबारी को पकड़ने गए पुलिस टीम पर हमला कर दिया गया।  जिसमें गरही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। हालांकि गंभीर रूप से घायल थाना अध्यक्ष ने शराब तस्कर को खदेड़ कर पकड़ लिया। गंभीर रूप से घायल रविंद्र कुमार को पुलिस के जवानों के द्वारा आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के लिए गरही थाना क्षेत्र के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया।जहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें खैरा रेफरल अस्पताल रेफर कर दिया। यहां डॉक्टर के द्वारा प्राथमिक उपचार करने के बाद बेहतर इलाज के लिए जमुई सदर अस्पताल रेफर कर दिया। जहां डॉक्टर के द्वारा इलाज किया जा रहा है। पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान विश्वजीत कुमार दरीमा गांव के रूप में हुए है। जिसके पास से पुलिस ने 36 पीस केन बीयर सहित 9 बोतल इंपेरियर ब्लू शराब बरामद किया।

इधर, इस घट’ना के बारे में गरही थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की रजोन गांव में एक शराब कारोबारी के द्वारा शराब की डिलीवरी करने वाला है। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष ने एक पुलिस टीम बनाकर रजौन नहर को चारों ओर से घेर लिया और श’राब कारोबारी को हाथ पकड़ लिया। पुलिस शराब कारोबारी को पुलिस के गाड़ी के तरफ जा रहा था। तभी शराब कारोबारी हाथ छुड़ाकर भागने लगा और नहर के दूसरी तरफ कूद गया।

इस दौरान श’राब कारोबारी को भागते देख थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार भी उसके पीछे नहर में कूद गया और 10 फीट गड्डे में जा गिरा।अंधेरा होने के कारण कटीली झाड़ियों में फस गया जिससे उनके शरीर पर कई जगह खरोच भी आया। हालांकि, इस दौरान थाना अध्यक्ष रविंद्र कुमार उठे और पैर में लगे चोट की परवाह नहीं करते हुए श’राब कारोबारी को खदेड़ कर दबोच लिया।
Share This Article
More from JAMUIMore posts in JAMUI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *