Press "Enter" to skip to content

सीतामढ़ी: रात में खाना खाकर टहलने निकला था युवक, सुबह तालाब में फेंकी मिली ला’श

सीतामढ़ी: बिहार के सीतामढ़ी में युवक की ला’श मिली है। रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत प्रेमनगर निवासी युवक की ला’श तालाब में मिलने के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जाता है कि गुरुवार की देर रात तालाब में डूबने से 22 वर्षीय युवक की मौ’त हो गई. परिजनों और ग्रामीणों को शुक्रवार की सुबह में ला’श मिली. तब पुलिस प्रशासन ने तालाब से श’व निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए श’व को सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई. यह घ’टना प्रेम नगर गांव का है।

Sitapur Uttar Pradesh Body Of Girl Missing For 3 Days Found In Pond Police  Filed Murder Case ANN | सीतापुर: तीन दिन से लापता युवती का तालाब में मिला  शव, पुलिस ने

युवक के परिजनों का कहना है कि गुरुवार की देर रात खाना खाने के बाद घर से टहलने के लिए बाहर निकला था. उसी समय के बाद घर वापस नहीं लौटा. तालाब में ला’श दिखाई देने के बाद स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना स्थानीय रुनीसैदपुर थाना पुलिस को मोबाइल के जरिए दी. युवक की पहचान रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के प्रेम नगर गांव निवासी राजा कुमार (पिता लक्ष्मी महतो) के रूप में हुई। रुनीसैदपुर थाना पुलिस ने घट’नास्थल पर पहुंचकर तालाब से श’व को निकालकर कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. साथ ही पुलिस इस गुत्थी को भी सुलझाने की प्रयास कर रही है कि इस युवक की ह’त्या कर ला’श तालाब में फेंक दी गई या फिर उसने खुद आत्मह’त्या की है. रुनीसैदपुर थानाध्यक्ष सह सर्किल इंस्पेक्टर विजय यादव ने बताया कि अभी मामले की जांच पड़ताल चल रही है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *