सुपौल: सुपौल की त्रिवेणीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। पुलिस ने विद्यानंद ह’त्याकांड का खुलासा किया है साथ ही इस ह’त्याकांड में वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर हत्या’कांड से जुड़े दो आरो’पियों को गिर’फ्तार किया है।
त्रिवेणीगंज एसडीपीओ विपीन कुमार ने बताया कि बीते 3 फरवरी 2023 को त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के गोनहा वार्ड नं0-05 स्थित MBC नहर के किनारे एक अज्ञात व्यक्ति का शव मिला था। इस संबंध में त्रिवेणीगंज थाना में अज्ञात ह’त्यारे के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज किया गया था। मृतक के परिजनों के द्वारा मृतक की पहचान के बाद 40 वर्षीय मृतक विद्यानंद कुमार केशवनगर जोल्हनियाँ वार्ड नं0-09, थाना – पिपरा जिला- सुपौल निवासी को परिजनों को सौंप दिया गया था।
उक्त कांड के आरो’पियों की गि’रफ्तारी के लिए त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष संदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम और जिला आसूचना ईकाई सुपौल के टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान एवं साक्ष्य के आधार पर इस हत्याकांड शामिल हत्यारोपी जिले के भीमपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर वार्ड नम्बर 3 निवासी मुंगलाल यादव के 25 वर्षीय पुत्र पवन कुमार यादव और दूसरे हत्यारोपी त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के झरकहा वार्ड नम्बर 8 निवासी बाबूनन्द यादव के 24 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार की संलिप्तता पाई गई।
जिसे गिर’फ्तार किया गया है। यह मामला मूल रूप से नौकरी के नाम पर पैसों के लेन-देन का है। मृतक विद्यानंद कुमार ने पवन कुमार यादव एवं सुनील कुमार से नौकरी दिलाने के नाम पर पैसा लिये थे। नौकरी नहीं लगवाने व नौकरी के नाम पर लिये गये पैसा वापस नहीं करने के कारण पवन कुमार यादव और सुनील कुमार के द्वारा मृतक विद्यानंद कुमार को 4 गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
Be First to Comment