Press "Enter" to skip to content

पटना एयरपोर्ट को ब’म से उड़ाने की ध’मकी देने वाला गिर’फ्तार, बोला-‘मेरा मकसद तो…’

पटना: पटना एयरपोर्ट को ब’म से उड़ाने की ध’मकी देने वाले शख्स को समस्तीपुर से गिर’फ्तार किया गया है। समस्तीपुर नगर थाना क्षेत्र के पंजाबी कॉलोनी के गली नंबर एक में जब पुलिस उस शख्स को गिर’फ्तार करने गयी तब उसने पुलिस की टीम पर हम’ला कर दिया। इस दौरान नगर थानाध्यक्ष चंद्रकांत गौरी के साथ अन्य पुलिसकर्मी चोटि’ल हो गये।

Patna Airport को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, बोला 'मेरा मकसद  तो...', accused arrested for threatening to blow up patna airport by bomb

गिरफ्ता’र शख्स की पहचान सुधांशु कुमार उर्फ मुकुंद के रूप में हुई है। सुधांशु कुमार सरकारी कर्मचारी है जो ताजपुर प्रखंड कार्यालय में पदस्थापित है। उसने बताया कि ‘मैंने एयरपोर्ट को ब’म से उड़ाने की धम’की नहीं दी है. यह गलत बात है. मैंने सिर्फ इतना कहा कि कुछ गड़बड़ है. सर जांच कर लीजिए. मेरा यह कहने का बस यही मकसद था कि बस जांच के बहाने एक-दो घंटा सब फ्लाइट रुक जाए।’ फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने इस तरह की ध’मकी क्यों दी यह स्पष्ट नहीं हो सका है। सुधांशु की बात से यह पता चलता है कि वह काफी परेशान चल रहा था।

जिस मोबाइल से फोन कर पटना एयरपोर्ट को उड़ाने की ध’मकी दी गयी थी उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। बता दें कि बुधवार की सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पटना एयरपोर्ट के अधिकारी को फोन करके एयरपोर्ट पर ब’म होने की सूचना दी गयी। इसकी सूचना मिलते एयरपोर्ट अथॉरिटी से मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।

ब’म निरोधक दस्ता, सीआईएसएफ एवं अन्य सुरक्षा एजेंसियों के साथ मिलकर पूरे एयरपोर्ट के अंदर और बाहरी परिसर की जांच की लेकिन ना तो ब’म मिला ना ही कोई विस्फो’टक पदार्थ ही मिला। पटना एसएसपी ने इसे अफवाह बताया। उन्होंने बताया कि ध’मकीभरा कॉल करने वाले शख्स की पहचान कर ली गयी है। शख्स को समस्तीपुर से पकड़ा गया है। फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है। उसके पास से उस मोबाइल को भी जब्त कर लिया गया है जिससे उसने फोन करके पटना एयरपोर्ट पर बम होने की सूचना दी थी। जिसके बाद एयरपोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मची थी।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *