Press "Enter" to skip to content

पूर्णिया: जीविका दीदी से 5.15 लाख की लू’ट, अप’राधी बैंक से ही कर रहे थे रेकी

पूर्णिया: पूर्णिया में अप’राधी बेलगाम हो गये हैं। दिनदहाड़े आपरा’धिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। इस बार बेखौफ अपरा’धियों ने जीविका दीदियों को अपना निशाना बनाया। पूर्णिया के बायसी अंतर्गत नेशनल हाईवे 31 पर फटकी चौक पर दिनदहाड़े अप’राधियों ने  ऑटो पर बैठी 3 जीविका दीदियों से 5 लाख 15 हजार रूपये लू’ट लिया और मौके से फरार हो गये। जब तक लोग कुछ समझ पाते तब तक अप’राधी फरार हो चुके थे।

पूर्णिया: जीविका दीदी से दिनदहाड़े 5.15 लाख लूटे, आटो से जा रही पीड़िता से  थैला छीनकर भाग गए बाइक सवार बदमाश - 5 lakh looted from Jeevika Didi in  broad daylight victim

घट’ना के संबंध में जानकारी देते हुए पीड़ि’ता फातमा जीविका दीदी ने बताया की वह जीवका समूह के खाते से 5लाख 15हजार की राशि का बायसी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से निकासी कर टेम्पू में सवार होकर अपने निजी आवास बैरिया जा रही थी। इसी क्रम में फटकी चौक पर सवारी को बैठाने के लिए जैसे ही ऑटो रूकी वैसे ही एक बाइक पर सवार दो युवक आ गया।

अपराधियों ने ऑटो में बैठी तीनों महिलाओं के पास से 5 लाख 15 हजार रूपये लूटकर फरार हो गये। जबकि महिलाओं का कहना है कि बैंक में पैसे की गिनती करते समय भी दोनों युवक बैंक में मौजूद थे और उनकी रेकी कर रहे थे। मामले को लेकर बायसी थाना में आवेदन दिया गया हैं। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Share This Article
More from PURNIAMore posts in PURNIA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *