पटना: मोदी सरनेम केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। 12 अप्रैल को राहुल को पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट में पेश होना था। लेकिन वो हाजिर नहीं हुए। जिसके बाद अब अगली तारीख 25 अप्रैल दी गई है।
पटना कोर्ट में हाजिर नहीं हुए राहुल गांधी
पटना के एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में बुधवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी उपस्थित नहीं हुए। उनके वकील ने कोर्ट में अनुपस्थित रहने का आवेदन दायर किया। उनके वकील ने कहा कि गुजरात के सूरत में मोदी सरनेम मामले पर राहुल गांधी को सजा हुई है, उनकी लीगल टीम वहीं पर कार्य कर रही है, इसलिए राहुल गांधी को उपस्थिति के लिए कुछ दिनों का समय दिया जाए। वहीं सुशील मोदी के वकील ने इसका विरोध किया।
सुशील मोदी के वकील ने जताई नाराजगी
उन्होने कोर्ट की ओर से दी गई तारीख पर राहुल के हाजिर नहीं होने पर कड़ी नाराजगी जताई। उन्होंने कोर्ट से कहा कि राहुल गांधी का हाजिर नहीं होना कोर्ट के आदेश की अवहेलना है। लिहाजा, उनकी जमानत रद्द करते हुए गिरफ्तारी वारंट जारी किया जाए। दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद एमपी-एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी आदि देव ने इस मामले में राहुल गांधी का बयान दर्ज करने के लिए अगली तिथि 25 अप्रैल को निर्धारित कर दी।
अब 25 अप्रैल को होना होगा पेश
आपको बता दें मोदी सरनेम पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर राहुल गांधी का बयान दर्ज करने का मामला चल रहा है। इस मामले में सूरत कोर्ट ने राहुल गांधी को 2 साल की सजा सुनाई थी। हालांकि उनके तुरंत जमानत मिल गई थी। लेकिन कोर्ट के फैसले के चलते उनकी लोकसभा सदस्यता भी रद्द हो गई है। अब राहुल गांधी को पटना कोर्ट में 25 अप्रैल को हाजिर होना होगा।
Be First to Comment