पटना: राजधानी पटना में पॉल्ट्री फॉर्म में आ’ग लगने से कई मवेशी ज’लकर म’र गए. गर्दनीबाग थाना इलाके के अलीनगर स्थित एक चार मंजिला मकान के उपर पॉल्ट्री फॉर्म के मवेशियों के रखे चारे में अचानक से आ’ग लग गई। जिससे वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस ने दमकलकर्मियों को बुलाया तब जाकर फैले हुए आ’ग पर काबू पाया गया। जबकि इस आग से फॉर्म के 20 मवेशियों के म’रने की खबर है।
गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के अलीनगर में चार मंजिला मकान के उपर बनाए गए पॉल्ट्री फॉर्म में मवेशी को रखा जाता था. अचानक से उन मवेशी के लिए रखे गए चारे में आग लग गई. उस समय छत पर कोई भी मौजूद नहीं था. इसी कारण आ’ग काफी तेजी से फैल गयी और सभी मवेशियों को अपनी चपे’ट में ले लिया. स्थानीय लोगों ने जब फॉर्म में आग देखा तभी पुलिस और दमकलकर्मियों को मौके पर बुलाया. दमकलकर्मियों ने आ’ग पर काबू पाया. पॉल्ट्री फॉर्म मालिक के मुताबिक कई मवेशियों के मरने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
हालांकि घट’ना की सूचना मिलते ही नजदीकी पुलिस ने दमकल कर्मियों को बुलाया और स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक इसी कारण से किसी भी लोग को कोई हताहत नहीं हुई है. कुछ लोगों का कहना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. जबकि पुलिस के मुताबिक आग लगने की घटना की जानकारी ले रही है.
Be First to Comment