Press "Enter" to skip to content

उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल आइकन प्लाजा में ‘अविरा फन जोन’ का हुआ शुभारंभ

मुजफ्फरपुर के गोबरसही स्थित उत्तर बिहार के सबसे बड़े मॉल आइकॉन प्लाजा में सबसे बड़े गेमिंग जोन ‘अविरा फन जोन’ का शुभारंभ हुआ। जहां मॉल के निदेशक अमरनाथ पांडे, निदेशक राघव पांडे ने संयुक्त रूप से फिता काटकर फन जोन का उद्घाटन किया।

जहां गेम जाने के निदेशक संजीव ने बताया कि यहां बच्चों के लिए कई तरह के गेम हैं। यहां गेमिंग जोन सुरक्षा को लेकर भी यहां खास इंतजाम किए गए हैं। यह एंटरटेनमेंट का एक यूनिवर्स है जिसे शहरवासियों को एक बार एक्सपोलर करना चाहिए।

इस दौरान निदेशक राघव पांडे ने बताया कि मॉल्स में गेमिंग स्टूडियो बच्चों की पसंदीदा जगह बन गई है। वहीं आइकन प्लाजा मॉल में अविरा कंपनी मुजफ्फरपुर में पहली बार थ्री इन वन गेम जोन लेकर आया है जिसमें भूत बांग्ला, हॉरर हाउस किड्स प्ले एरिया शामिल है।

इसके साथ ही मॉल में खरीदारी करने आए ग्राहक स्वादिष्ट व्यंजनों का भी लुत्फ उठाते है। बता दें कि आइकॉन प्लाजा मॉल में विभिन्न ब्रांड के व्यंजनों का स्वाद है। जहां हर वर्ग के लोग खासकर बच्चों और युवाओं के लिए उनकी पसंद के फ़ास्ट फूड के आइटम उपलब्ध हैं। फ़ूड कोर्ट में वांगों मसाला, वाओ मोमो-वाओ चाईना, पिज्जा हट, केएफसी जैसे कई अन्य फ़ास्ट फ़ूड के स्टोर हैं।

आइकन प्लाजा में अंतरराष्ट्रीय मानकों व सुविधाओं के साथ देश-विदेश के ब्रांड के सामान की खरीदारी की जा सकेगी। आइकॉन प्लाजा बिहार का पहला फैशन सिटी स्टोर है। यहां हर रोज लगभग 20 हजार से ज्यादा लोग खरीदारी के लिए पहुंच रहें हैं। मॉल में 129 रु से लेकर हजार रूपए तक के घरेलु सामान के साथ फैशन से सम्बंधित सामान भी उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध है। यहां मीडिल क्लास, अपर मिडिल क्लास से लेकर बिलो मिडिल क्लास तक के लोग तक खरीदारी कर सकते हैं।

आइकन प्लाजा में पहले से स्टाइलॉक्स, क्रोमा, किलर ,स्पाईकर, मुफ्ती, स्विस ब्यूटी, लेंसकार्ट, ज़ुडियो, कैंपस ,वुडलैंड, फर्स्ट क्राइ, रेड चीफ, जॉकी, फैशन सिटी, मार्केट 99, वी-मार्ट, एलेन कूपर, राज नंदिनी फैशन पॉइंट, अलबेला बैंगल्स,पार्क एवेन्यू, क्रिमसन क्ल्यु, डी कॉट डोनर, वीआईपी वर्ल्ड, मामा अर्थ, पार्क्स, सोलराइज, और स्पोर्ट्स स्टेशन आदि जैसे कई ब्रांडेड स्टोर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from NewsMore posts in News »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *