Press "Enter" to skip to content

बिहार: घर से बुलाकर युवक की बे’रहमी से ह’त्या, बर्थडे पार्टी में ले गए थे तीन दोस्त

सीवान: सीवान में घर से बुलाकर एक युवक की बेर’हमी से ह’त्या कर दी गई है। घर से जाने के कुछ ही घंटों बाद युवक का श’व संदिग्ध हालत में बरामद किया गया। बर्थडे पार्टी में जाने के लिए तीन लड़के युवक को घर से बुलाकर ले गए थे और बाद में उसकी ला’श मिली थी। घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले के छानबीन में जुट गई है। उधर, इस वा’रदात के बाद मृतक के परिजनों में को’हराम मच गया है। घ’टना दारौंदा थाना क्षेत्र के कंगाली छपरा की है।

young man were taken from his house in Siwan and brutally killed him then  threw body in well at siwan of Bihar - Bihar Crime: सीवान में घर से बुलाकर  ले गए

मृ’तक युवक की पहचान महाराजगंज थाना क्षेत्र के दुधीटोला निवासी अनिल कुमार सिंह के बेटे अनीश कुमार सिंह के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर तीन युवक अनीश को अपने साथ लेकर गए थे। घर से जाने के कुछ ही घंटों बाद अनीश के मौ’त की खबर परिजनों को मिली। अनीश का श’व मिलने की जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पीर बाबा के पास श’व मिलने के बाद लोगों के बीच तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं।

परिजनों द्वारा घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृ’तक के श’व को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले के छानबीन में जुट गई है। युवक के सिर पर चो’ट के गहरे निशान पाए गए हैं, ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि युवक की पी’ट-पी’टकर ह’त्या की गई है। फिलहाल पुलिस ह’त्या के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। इस घ’टना के बाद मृ’तक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *