Press "Enter" to skip to content

एक पति ऐसा भी: दूसरी महिला के च’क्कर में पति बना ह’त्यारा, गला द’बाकर कर दी पत्नी की ह’त्या

नवादा:  जिस कंपनी में पति काम करता था उसी कंपनी में काम करने वाली महिला से अवै’ध संबंध था। किसी तरह इस बात का पता जब पत्नी को लगी तब वह इस अवै’ध संबंध का वि’रोध करने लगी। महिला सहकर्मी के साथ किसी तरह का संबंध नहीं रखने की बात पत्नी करने लगी। लेकिन पति के कानों तक जू तक नहीं रेंगा। उसने पत्नी की बातों को अनसुना कर दिया। और एक दिन उसकी गला द’बाकर ह’त्या कर दी।

Nawada News: नवादा में महिला ने की आत्महत्या, पति से चल रहा था विवाद, woman  commits suicide in nawada

घट’ना नवादा के काशीचक के उपरावां गांव की है जहां पति ने दूसरी महिला के चक्कर में पत्नी की निर्मम ह’त्या कर दी। मृ’तका की पहचान काशीचक थाना क्षेत्र के उपरामा गांव निवासी कृष्णा यादव की पत्नी काजल देवी के रूप में हुई है। उसका पति हरियाणा के पानीपत में प्राइवेट नौकरी करता है। जहां कंपनी में काम करने वाली महिला के साथ उसका नाजायज संबंध है जिसका काजल देवी अक्सर विरोध किया करती थी। लेकिन आज उसे पति ने विरोध करने की सजा दे दी।

पति ने गला द’बाकर उसे मा’र डाला। इस ह’त्याकांड में मृ’तका के ससुरालवाले भी शामिल हैं। काजल की ह’त्या के बाद ससुरालवाले लाश को चोरी छिपे ज’लाने ले गये। लेकिन तब तक इस बात की जानकारी मृ’तका के परिजनों को किसी ने दे दी। आनन-फानन में परिजन श्मशान घाट पहुंच गये और जलती चिता से लाश को निकाला और न्याय के लिए नवादा समाहरणालय पहुंच गये। मृ’तका के परिजनों का कहना था कि अवै’ध संबंध का विरोध करने पर पति ने निर्मम हत्या कर दी और ससुरालवालों ने बिना किसी को सूचना दिये शव को जला रहे थे।

मृ’तका के परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस की तरफ से किसी तरह की मदद नहीं की जा रही है। नवादा समाहणालय पहुंचे परिजनों ने श’व के साथ प्रदर्शन करते हुए आरो’पियों पर कार्रवाई की मांग की। मौके पर पहुंची नगर थाना पुलिस ने अधजली ला’श को कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज आगे की कार्रवाई शुरू की।

Share This Article
More from NAWADAMore posts in NAWADA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *