Press "Enter" to skip to content

व्यवसायी से 20 लाख रूपये रं’गदारी की मांग, नहीं देने पर बेटा और पोता को मा’रने की मिली ध’मकी

बेतिया: बिहार में अप’राधी इतने बेखौफ हो गये है कि दिनदहाड़े लोगों को धम’की देने लगे हैं। ऐसा लगता है कि अपरा’धियों में पुलिस का डर खत्म हो गया है। ये कभी मुजफ्फरपुर में बीजेपी नेता को ब’म से उड़ाने की धम’की देते हैं तो कभी बाढ़ में दाल कारोबारी बनकर दाल व्यापारी से हथि’यार के बल पर साढ़े चौदह लाख रुपये लू’ट लेते हैं। इस बार अपरा’धियों ने नरकटियागंज के गल्ला व्यवसायी को निशाना बनाया है। उनसे 20 लाख रुपये बतौर रं’गदारी मांगी है।

Bihar:बेतिया में बदमाशों ने गल्ला व्यवसायी से 20 लाख की रंगदारी मांगी, न  देने पर गोली मारने की धमकी दी - Miscreants Demanded Extortion Of 20 Lakhs  From Businessman In Bettiah ...

रं’गदारी नहीं देने पर गो’ली मार’कर ह’त्या कर दिये जाने की धम’की दी गयी है। अपराधियों की इस करतूत से लोग काफी  परेशान हैं और पुलिस से मदद की गुहार लगा रहे हैं। नरकटियागंज के हरदिया चौक में रहने वाले गल्ला व्यवसायी को कपिलदेव साह से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गयी है। अपराधियों ने यह भी धमकी दी है कि यदि पैसे नहीं पहुंचाएं तो जान से हाथ धो बैठोगे।

अपराधियों ने यह भी कहा कि जिस तरह से प्रोपर्टी डीलर राजेश श्रीवास्तव की ह’त्या की गयी थी उसी तरह तुम्हारा भी हाल करेंगे। अपरा’धियों की इस धम’की से पूरा परिवार काफी दहशत में है और पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज करायी गयी है।

पी’ड़ित कपिलदेव ने पुलिस को बताया है कि 28 मार्च को दरवाजे के पास एक धमकीभरा पत्र मिला था जिसमें लिखा हुआ है कि तुम्हारे घर में शादी है बेटा और पोता की सलामती चाहते हो तो 20 लाख पहुंचा दो नहीं तो अंजाम भुगतने के लिए तैयार रहो। धमकीभरे पत्र के मिलने के बाद पूरा परिवार काफी दहशत में हैं और पुलिस से सुरक्षा की मांग कर रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *