Press "Enter" to skip to content

क्या यही है पूर्ण शरा’बबंदी? सेप्टिक टैंक से भारी मात्रा में विदेशी श’राब बरामद, कारोबारी फ’रार

सहरसा: बिहार में छह साल से पूर्ण शरा’बबंदी है इसके बावजूद श’राब तस्क’र अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। शरा’ब की त’स्करी के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रहे हैं। और आए दिन पुलिस को चुनौती दे रहे हैं। कभी एम्बुलेंस में रखे ताबूत से शरा’ब मिल रहा है तो कभी ट्रक में बने तहखाना से शरा’ब की खेप बरामद हो रही है। इस बार तो श’राब माफि’या ने श’राब त’स्करी का गजब तरीका अपनाया।

5 लाख रुपए से भी ज्यादा है कीमत, मकान मालिक पर पहले से भी दर्ज है मामला |  The price is more than Rs 5 lakh, case is already registered against the

बिहार के सहरसा जिले में शरा’ब त’स्करों ने पुलिस की आंख में धूल झोकने की कोशिश की। शराब माफिया ने  तस्करी का एक बार फिर नया तरीका इजाद किया। इस बार सेप्टिक टैंक को शराब रखने का नया ठिकाना बनाया। जहां से श’राब का कारोबार किया जा रहा था। लेकिन इस बात की गुप्त सूचना पुलिस को किसी ने दे दी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर सेप्टिक टैंक से  भारी मात्रा में विदेशी श’राब की बोतलें बरामद की। उत्पाद विभाग की टीम ने शहर के बंफर चौक स्थित एक मकान के सेप्टिक टैंक से श’राब बरामद किया। बरामद श’राब की कीमत करीब पांच लाख रुपये बतायी जा रही है। हालांकि छापेमारी के दौरान शराब कारोबारी मौके से फरार हो गया। उत्पाद विभाग की कार्रवाई से ईलाके में हड़कंप मचा हुआ है।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from SAHARSAMore posts in SAHARSA »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *