Press "Enter" to skip to content

किशनगंज: देवर ने भाभी को क’ट्टा दिखाकर कर दिया ये कांड, पहुंच गया हवालात

किशनगंज: बिहार हमेशा से ही अपने अजीबोगरीब मामलों से सुर्ख़ियों में बना रहता है। इस बीच अब एक मामला देवर और भाभी से जुड़ा हुआ है। जहां देवर को अपनी सगी भाभी के सामने ख़ुशी वक्त करना काफी महंगा पड़ गया। पुलिस टीम ने देवर को अरे’स्ट कर जेल भेज दिया है। दरअसल, किशनगंज में कोचाधामन पुलिस ने  रहमतपाड़ा से अपनी भाभी को गो’ली मा’रने वाले देवर को गिर’फ्तार कर लिया है। गिर’फ्तार आरो’पित सकलेन ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि, उसने अपनी भाभी पर जान बूझकर या फिर ह’त्या के मंशे से गो’ली नहीं चलाई बल्कि वह  बं’दूक अपने शौक के लिए बंगाल से खरीदकर लाया था। इसी बं’दूक को दिखाने भाभी के पास पंहुचा था तभी अचानक से गो’ली चल गई और महिला को जा लगी। जिससे भाभी की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई।

जमशेदपुरः देवर ने भाभी को बंद कमरे में प्रेमी के साथ देखा तो उठाया खौफनाक  कदम | jamshedpur man did murder of sister in law boyfriend - Hindi Oneindia

इसके आगे युवक ने बताया कि, वह  वह हर रोज भाभी से मिलने उनके घर जाता था। इस दिन भी वह बस अपनी ख़ुशी को बयां करने भाभी के पास पंहुचा था।  तभी बंदूक दिखाने के दौरान अचानक फा’यरिंग हो गई, जिससे भाभी को गो’ली लग गई। भाभी की घट’नास्थल पर ही मौ’त हो गई। युवक ने यह भी नहीं बताया कि,बंदूक बंगाल के किस जगह से खरीदा गया था, इसका खुलासा आरो’पित युवक ने नहीं किया है। बंदूक रखने का सही कारण भी अब तक पता नहीं चल पाया है। आरो’पित का बस यही कहना है उसने शौक से बंदूक खरीदा था।

इधर, इस घ’टना के बाद पुलिस आरो’पित की गिरफ्ता’री के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही थी। इसी दौरान कोचाधामन पुलिस ने सूचना के आधार पर शुक्रवार को रहमतपाड़ा से गि’रफ्तार कर जेल भेज दिया। एसपी डा. इनामुल हक मेगनू ने बताया कि बीते 16 मार्च को कोचाधामन के रहमत पारा में देवर ने अपने ममेरी भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने आ’रोपित को गिर’फ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

Share This Article
More from KISHANGANJMore posts in KISHANGANJ »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *