Press "Enter" to skip to content

बिहार का एक शहर ऐसा जहां लगता है रिश्तों का मेला, लड़का-लड़की चुनते हैं अपना हमसफर

सुलतानगंज: चैती दुर्गा पूजा के दशमी के दिन मेले में यहां युवक-युवतियां जिंदगी का हमसफर चुनते हैं। नये रिश्ते तय होते हैं. युवक और युवती के परिजन शादी की तिथि यहीं तय कर माता से आशीर्वाद लेते हैं. करीब 50 साल से यह परिपाटी प्रखंड के करहरिया पंचायत के पिपरा गांव में चैती दुर्गा मेला में चली आ रही है. इस पूजा का इंतजार सभी को रहता है. वासंतिक नवरात्र शुरू होते ही गांव में उत्साह का माहौल है. ग्रामीणों ने बताया कि यहां का बना रिश्ता अमिट होता है. लगभग एक सौ से अधिक नये रिश्ते तय होते हैं. दशमी के दिन नये रिश्ते के लिए वर व वधु पक्ष के परिजन जुटते हैं।

शादी के बाद ही सामने आती हैं ये 5 बातें - 5 things that happened after  marriage - AajTak

आपसी सहमति से रिश्ते तय किये जाते हैं. तीन जिले के चार प्रखंड के हजारों लोगों की भीड़ जुटती है. असरगंज, शाहकुंड, सुलतानगंज व शंभूगंज प्रखंड के पीपरा, करहरिया, शरीफा, देशावर, देवधा, पनसल्ला, खानपुर, दौलतपुर, मोहद्दीपुर, बाथ, नयागांव, रसीदपुर, इंग्लिश, पसराहा, हलकराचक आदि कई पंचायत के लोग नये रिश्ते बनाने के लिए चैती दुर्गा पूजा में जुटते है. पूजा कमिटी के अध्यक्ष अंजनी कुमार बताते हैं कि मंदिर की स्थापना 1862 में हुई थी. लगभग तभी से मेले में रिश्ता तय करने की परंपरा चली आ रही है।

रिश्ते तय करने के लिए खास कर कोयरी व कुर्मी जाति के लोगों के परिजन बिहार सहित दूसरे राज्य से भी पहुंचते हैं. मेला के दौरान दोनों पक्ष के लोग आपस में एक – दूसरे को जानने व समझने की पूरी कोशिश करते हैं. मां दुर्गा के आशीर्वाद से रिश्ते तय कर सुखी वैवाहिक जीवन बिताते हैं. नये रिश्ते के लिए दहेज की कोई बात नहीं होती है. तय तमन्ना कर परिजन शादी की तिथि तय कर लेते है। 

Share This Article
More from BHAGALPURMore posts in BHAGALPUR »
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from ReligionMore posts in Religion »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *