Press "Enter" to skip to content

बिहार: सिलेंडर फ’टने से दुकानदार की मौ’त, चाय बनाते वक्त ली’केज से लगी आ’ग

जहानाबाद: बिहार के जहानाबाद में गैस सिलेंडर फट’ने से एक चाय दुकानदार की मौके पर ही मौ’त हो गई. बताया जा रहा है चाय दुकान में रखे गैस सिलेंडर में आ’ग लगने के बाद जोरदार ब्ला’स्ट हुआ और उसकी चपे’ट में दुकानदार आ गया. उसकी घ’टनास्थल पर ही मौ’त गई. वही तेज आवाज के बाद आसपास के कुछ लोग भी जुट गए थे. जिसके बाद गांव के लोग 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को गैस सिलेंडर के फट’ने की सूचना दी।

Gorakhpur News: गुब्बारा में गैस भरते समय सिलेंडर फटा, हादसे में दुकानदार  की मौत - Man died after cylinder explodes while filling gas in balloon

यह घ’टना मखदुमपुर थाना क्षेत्र के ओवा गांव के समीप की है. शुक्रवार की रात यह हा’दसा हुआ है जब दुकानदार चाय बना रहा था. बताया जाता है कि जहानाबाद के मखदुमपुर थाना के ओवा गांव के समीप एनएच-83 के किनारे नरेश राम नाम का चाय दुकानदार शुक्रवार की रात चाय बना रहा था. इसी दौरान अचानक सिलेंडर से गैस लीक होने लगा. देखते ही देखते उसमें आग भड़क उठी. इसके बाद आग को फैलता देख दुकान में मौजूद ग्राहक वहां से भाग निकले और अपनी जान बचाई. दुकानदार नरेश राम ब्ला’स्ट की चपेट में आ गया और उसकी मौत घ’टनास्थल पर ही हो गई.

घटना के बाद ग्रामीणों ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को गैस सिलेंडर के फ’टने की सूचना दी. पुलिस घट’नास्थल पर पहुंची. इस बीच लोगों की भीड़ भी जुट गई. पोस्टमार्टम कराने के लिए पुलिस ने श’व को सदर अस्पताल भेजा. इस बीच घट’ना के बाद मृ’तक के परिजनों में कोहराम मच गया. चीख-पुकार मच गई। इधर मखदुमपुर थानाध्यक्ष रवि भूषण ने बताया कि चाय दुकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए जहानाबाद भेज दिया गया है. प्रथम दृष्टया गैस लीक होने और उसके बाद सिलेंडर के फटने से दुकानदार की मौ’त का पता चला है. आगे छानबीन की जा रही है. बताया गया कि 14.5 किलो वाले घरेलू सिलेंडर था जो ब्लास्ट हुआ है।

 

 

Share This Article
More from ACCIDENTMore posts in ACCIDENT »
More from JEHANABADMore posts in JEHANABAD »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *