Press "Enter" to skip to content

बगहा में थाना परिसर में छत से गिरकर इंस्पेक्टर की मौ’त, 3 दिन पहले हुआ था ट्रांसफर

बगहा: बिहार के बगहा में एक पुलिसकर्मी की मौ’त हो गई है। यह पुलिसकर्मी मद्य निषेध उत्पाद विभाग में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात थे।  मृ’तक की पहचान इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान (55) के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार 3 दिन पहले शशि शेखर थाना अध्य्क्ष पद से तबादला हुआ था। उन्हें मद्य निषेध विभाग का इंस्पेक्टर बनाया गया था दरअसल, इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान शुक्रवार को वाल्मीकि नगर में चार्ज देने गए थे। इससे पहले वे वाल्मीकिनगर थाना में तैनात थे। इस दौरान बीते रात थाने की छत पर किसी काम को लेकर वो गए थे। जहां छत से गिरकर उसकी मौ’त हो गई। यह घट’ना इंडो-नेपाल बॉर्डर पर स्थित वाल्मीकिनगर थाना परिसर में हुई। इस संबंध में बगहा एसपी किरण कुमार गोरख जाधव ने बताया कि, सुबह छत पर टहल रहे थे, इसी दौरान पैर फिसल गया।

Bihar: बगहा में थाना परिसर में छत से गिरकर इंस्पेक्टर की मौत, चार दिन पहले  एसपी कार्यालय में हुआ था तबादला - Inspector died after falling from the roof  in the police

इसके आगे बगहा एसपी किरण कुमार गोरख यादव ने कहा कि, पूरे मामले की जांच कराई जा रही है। इंस्पेक्टर की मौ’त पुलिस परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। इंस्पेक्टर के लिखित आवेदन के आधार पर वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के पद से हटाकर मद्य निषेध कार्यालय में जिम्मेवारी सौंपी गई थी। हालांकि जांच शुरू हो गई है। अभी मृ’त्यु का कारण स्पष्ट नहीं है। इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान नवादा जिला के कौवा पोल मदारापुर के रहने वाले थे। पत्नी साथ में रह रही थी।

आपको बताते चलें कि, बगहा में पुलिस इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान की थाना की छत से गिरने से मौ’त हो गई है। शशि शेखर चौहान ने एसपी कार्यालय में 3 दिन पूर्व ही मद्य निषेध प्रभारी के तौर पर योगदान किया था। वाल्मीकिनगर थानाध्यक्ष के तौर पर अपने कार्यों का प्रभार देने इंस्पेक्टर शशि शेखर चौहान वाल्मीकिनगर थाना गए थे। अचानक थाना के नीचे बेहोशी हालत में इंस्पेक्टर खू’न से ल’हूलु’हान मिले।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *