बेतिया: बेतिया के चनपटिया अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्र’ष्टाचार के खिला’फ आज लोगों ने जमकर वि’रोध प्रदर्श’न किया। लोगों ने वि’रोध का अनोखा तरीका अपनाया। धर’ना पर बैठे लोगों ने अंचलाधिकारी के खिलाफ अपना मुंडन कराया। बेतिया के चनपटिया में मानव सेवा ट्रस्ट बरोहिया के संरक्षक अधिवक्ता धीरेंद्र कुमार के अध्यक्षता में अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्र’ष्टाचार के खिला’फ शांतिपूर्वक एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का आयोजन किया गया। चनपटिया अंचल कार्यालय के प्रांगण में धरने पर बैठे ट्रस्ट के सदस्यों ने अपना-अपना सिर मुंडन कराया।
विरो’ध प्रदर्शन कर रहे लोगों ने राजस्व कर्मचारी संतोष कुमार और राजस्व अधिकारी स्मृति सहनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इसके साथ ही गाना गाकर विरो’ध प्रकट किया। बता दें कि अंचल कार्यालय के कर्मचारियों की मनमानी से लोग काफी परेशान है। बिना पैसे दिये कोई काम नहीं होता है।
कर्मियों की मनमानी को लेकर ट्रस्ट के सदस्य पहले भी धरना प्रदर्शन कर चुके है लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रमोद यादव ने बताया कि अब यदि सुनवाई नहीं होगी तो ट्रस्ट के सभी सदस्य अपने आंदोलन को तेज करेंगे। पूरे जिले में इस आंदोलन को चलाया जाएगा।
Be First to Comment