Press "Enter" to skip to content

घू’सखोर हेल्थ मैनेजर को निगरानी ने दबो’चा, 10 हजार कैश लेते रंगेहाथ किया गिर’फ्तार

छपरा: बिहार में घू’स लेने वाले अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं। जबकि विजिलेंस की टीम आए दिन छा’पेमारी कर रही है और घू’सखोर को पकड़ रही है। दूसरों पर हो रहे कार्रवाई को देखकर भी लोग सबक नहीं ले रहे है और चंद पैसों की लालच में सलाखों के पीछे जाने से भी गुरेज नहीं कर रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी बिहार में एक घूस’खोर पकड़ा गया है।

Chapra Crime News: घूस लेते हेल्थ मैनेजर को निगरानी ने दबोचा, 10 हजार रुपए  की ले रहा था रिश्वत, surveillance nabbed health manager of primary health  center in chapra

शिकायत मिलने के बाद निगरानी की टीम ने इस बार छपरा में छा’पेमारी की है। जहां से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के हेल्थ मैनेजर को घू’स लेते विजिलेंस ने दबो’चा है। शिव कुमार पासवान को दस हजार रुपये कैश लेते निगरानी की टीम ने रंगे हाथ दबोचा है। हेल्थ मैनेजर को गि’रफ्तार कर विजिलेंस की टीम अपने साथ पटना ले गयी है। पीएचसी में तैनात हेल्थ मैनेजर शिव कुमार पासवान के बारे में यह शिकायत मिली थी कि दस हजार रुपये बतौर घू’स की मांग वे कर रहे हैं। 

पी’ड़ित की शिकायत के बाद निगरानी की टीम ने छा’पेमारी की। बताये गये जगह पर पीड़ि’त जैसे ही दस हजार रुपये लेकर पहुंचा और हेल्थ मैनेजर ने वो पैसे जैसे ही लिये निगरानी ने उसे गिर’फ्तार कर लिया। अब शिव कुमार पासवान से पूछताछ की जाएगी इसे लेकर उसे निगरानी की टीम अपने साथ पटना लेकर रवाना हो गयी है। पटना में उससे इस संबंध में पूछताछ की जाएगी और आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Share This Article
More from CHHAPRAMore posts in CHHAPRA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *