Press "Enter" to skip to content

बिहार: तेज रफ़्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौं’दा, दोनों की मौके पर हुई द’र्दनाक मौ’त

किशनगंज: बिहार में र’फ़्तार का कहर जारी है। ताजा मामला किशनगंज का हैं जहां सड़क हा’दसे में दो लोगों की मौ’त हो गई है। इनलोगों की बाइक में ट्रक ने पीछे से जोरदार ट’क्कर मा’रा जिसमें ये लोग गिर गए और घट’नास्थल पर ही इनकी मौ’त हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, किशनगंज में एक ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को रौं’द दिया। हा’दसे में दोनों की मौके पर मौ’त हो गई। यह घ’टना छत्तरगाछ थाना क्षेत्र के किशनगंज-ठाकुरगंज मुख्य सड़क के मीरामनी पुल के पास हुई। तेज र’फ्तार ट्रक ने बाइक सवार को ट’क्कर मा’र दी। जिसमें बाइक के परख’च्चे उड़ गए। जिसमें  दोनों बाइक सवार युवकों की मौके पर ही द’र्दनाक मौ’त हों गई है। इस घट’ना’ के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है।

किशनगंज में तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा, मौके पर मौत, person died in  road accident at kishanganj

वहीं, इस घ’टना में मृ’त दोनों युवक की पहचान  बेलबाड़ी निवासी मंसूर आलम (26) और रसिया पंचायत निवासी असफाक आलम (22) के रूप में हुई है। घ’टना स्थल पर मौजूद लोगों ने घ’टना की सूचना परिजनों और पुलिस को दी। घट’ना स्थल पर छत्तरगाछ ओपी प्रभारी ओम प्रकाश दल बल के साथ पहुंचे। पुलिस ने घ’टनाग्रस्त बाइक और ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया।

इधर, इस घ’टना को लेकर पुलिस टीम ने बताया कि, ये दोनों युवक छत्तरगाछ से बेलबाड़ी जा रहे थे। इसी क्रम में मिरामनी पुल के समीप किशनगंज की और से आ रही तेज रफ़्ता’र ट्रक ने ट’क्कर मा’र दिया। इससे मौके पर ही दोनों की दर्दनाक मौ’त हों गई। पुलिस ने दोनों श’वो को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए किशनगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। इसके साथ ही पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *