मुंगेर: बिहार के मुंगेर से सदर अस्पताल में उस समय सारे मरीज आश्चर्यचकित हो गए. जब एक श’राबी पति ने अपने पत्नी से कान पकड़ माफी मांगते हुए अब श’राब न पीने कि कसम खाई. जो शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत सफियाबाद ओपी अंतर्गत परहम निवासी पप्पू चौधरी जो मजदूरी का काम किया करता था और श’राब पी प्रति दिन घर में पत्नी रीना देवी के साथ मा’री पी’ट कि घ’टना को अंजाम देता था. अपने श’राबी पति के द्वारा प्रतिदिन किए जा रहे मा’रपीट व झगड़ा के बाद 35 वर्षीय पत्नी रीना देवी ने रविवार की दोपहर घर में रखा खेत में देने वाला जह’र पी लिया. तबियत बिगड़ने पर उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार पप्पू चौधरी को चार बेटा है तीन बेटा बाहर रह काम करता है. और तो श’राब के न’शे में घर में झगड़ा झंझ’ट किया करता था. रीना देवी ने बताया की पति के द्वारा रोज रोज श’राब पीकर झगड़ा करने कि आदत से तंग आ उसने जहर खा आत्मह’त्या करने कोशिश की। वही जब दूसरे दिन पति को होश आया और उसे सारी बातों कि जानकारी लगी तो वो काफी आत्मग्लानि महसूस किया और पत्नी को देखने सदर अस्पताल पहुंचा और कान पकड़ते हुए पत्नी से माफी मांगते हुए कभी शरा’ब न पीने का वादा किया. वही इस नजारा को देख वार्ड में भरती मरीज भी आश्चर्यचकित रह गए. पप्पू चौधरी ने कैमरे के सामने भी शराब न पीने कि कसम खाई और कर अब वह अपने परिवार को देखेगा और कभी शराब नहीं पियेगा।
बिहार: शरा’बी पति से तंग आकर पत्नी ने उठाया यह कदम, पत्नी को मनाने पति ने की उठक-बैठक
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from DRINKSMore posts in DRINKS »
More from MUNGERMore posts in MUNGER »
- मुंगेर में अनोखा सरकारी स्कूल, 2 कमरों में लगती हैं 8 क्लास, एक साथ पढ़ाते हैं 8 शिक्षक
- सड़क जाम के कारण 5 मिनट लेट और एक साल बर्बाद, केंद्र के बाहर रोते रहे परीक्षार्थी
- जय श्री राम… मुंगेर से अयोध्या के लिए रवाना आस्था स्पेशल ट्रेन, भक्तिमय हुआ माहौल
- रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा से पहले दुल्हन की तरह सज-धज-कर तैयार हुआ मुंगेर जिला
- सीताकुंड का जल लेकर अयोध्या जाएंगे साधु-संत, प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारी
More from STATEMore posts in STATE »
Be First to Comment