बिहार: भभुआ के वार्ड 18 में गुरुवार की रात एक महिला की ह’त्या गला घों’टकर कर दी गई। मृ’तका 23 वर्षीय ज्योति कुमारी रत्न तिवारी की पत्नी थी। इस घ’टना मामले में सदर पुलिस ने उसके पति को गिर’फ्तार कर लिया है। घ’टना को लेकर मृ’तका के पिता ने अपने दामाद, उसकी विधवा दादी व बुआ के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराई है। पिता का आ’रोप है कि दहेज में कार नहीं देने पर तीनों लोगों ने मिलकर उसकी बेटी की ह’त्या कर दी।
शादी के 3 महीने बाद से उ’त्पीड़न
चैनपुर थाना क्षेत्र के करजी गांव के रहने वाले लड़की के पिता मुन्ना उपाध्याय ने पुलिस को बताया कि ज्योति की शादी 4 फरवरी 2020 को सतेन्द्र तिवारी के पुत्र रतन के साथ हुई थी, जिसमें काफी रुपए खर्च किए गए थे। शादी के तीन माह तक ससुराल वालों ने उसे अच्छे से रखा। लेकिन, उसके बाद दहेज में कार की मांग की जाने लगी। ज्योति की पिटाई कर खबर भिजवाते थे कि कार दो, नहीं तो बेटी को नहीं रखेंगे। जिसके बाद मुन्ना अपने रिश्तेदारों को लेकर रतन के घर गए। फिर भी उसके व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं आया और दोबारा मारपीट करने लगा।
बेटी की गला द’बाकर की गई ह’त्या
उन्होंने दावा किया है कि कार नहीं देने पर दामाद रतन तिवारी, उसकी दादी मनकराजी कुंवर, उसकी बुआ सुनीता कुंवर उर्फ नचक कुंवर ने मिलकर उनकी बेटी की गला द’बाकर ह’त्या कर दी। सुनीता की शादी कहां हुई है ये नहीं मालूम है लेकिन वो ज्यादातर भभुआ वार्ड 18 में ही ज्यादा रहती है। घ’टना के दिन भी वह वार्ड 18 में थी। मृ’तका के पिता ने पुलिस को बताया कि 17 मार्च की सुबह छह बजे उन्हें सूचना मिली कि उनकी बेटी की हालत बहुत ही खराब है। जब वह अपनी बेटी के घर गए तो देखा कि वह पलंग पर पड़ी हुई थी। जब पास जाकर देखा तो गले में काला धब्बा का निशान था। मैंने उसे हिला-डोलाकर देखा, पर उसके शरीर ने कोई हरकत नहीं की तो मैं सन्न रह गया। फिर पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल चली गई।
ससुरालवालों ने खराब सामान बताकर लौटा दिए थे गिफ्ट
मृ’तका के श’व का पोस्टमार्टम कराने सदर अस्पताल पहुंचे उसके पिता मुन्ना उपाध्याय ने बताया कि खराब समान बताकर तिलक के दौरान दिए गए गिफ्ट को ससुराल वालों ने लौटा दिया था। बेटी के ससुराल वालों का कहना था कि तिलक में खराब फ्रीज, कूलर, टीवी सहित अन्य गिफ्ट में दिया गया। दहेज के लिए ससुराल वाले उनकी पुत्री के साथ अक्सर मारपीट भी करते थे।
आरोपी पति की हुई गिरफ्तारी
वहीं इस मामले में भभुआ थानाध्यक्ष रामानंद मंडल ने कहा कि मृतका के पिता के आवेदन पर पति सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज करने के बाद मृतका के पति रतन तिवारी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
Be First to Comment