Press "Enter" to skip to content

बाइक सवार अपरा’धियों ने दरभंगा में राशन डीलर को मा’री गो’ली, इलाज के दौरान मौ’त

दरभंगा: बिहार के दरभंगा जिला के केवटी थाना क्षेत्र में अपरा’धियों ने राशन डीलर की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी. इस घट’ना के बाद पूरे क्षेत्र में तनाव है. मृ’तक की पहचान दुधिया हनुमाननगर गांव निवासी व डीलर पुत्र जयमोल यादव (36) के रुप में हुई है. घट’ना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रानी कुमारी पुलिस बल के साथ घट’नास्थल पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।

Darbhanga News Bike Riding Criminals Shot Three Bullets At Ration Dealer In  Darbhanga Death In DMCH Ann | Darbhanga News: दरभंगा में बाइक सवार बदमाशों  ने राशन डीलर को मारी तीन गोली,

स्थानीय लोगों का कहना है कि जयमोल यादव गांव के पासीखाना में ता’ड़ी पी रहा था. इसी दौरान कोई उसे बुलाकर बाहर ले गया. इसी बीच स्कार्पियो पर सवार अपरा’धियों ने जयमोल यादव को सिर के समीप काफी नजदीक से तीन गो’लियां मा’री. इससे वह गं’भीर रूप से ज’ख्मी हो गया. इलाज के लिए लोग लेकर चले तो उसने द’म तो’ड़ दिया. घट’नास्थल पर पहुंचे सिटी एसपी ने स्थल का जायजा लेने की साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

बताया जाता है कि इस घट’ना के बाद पुलिस गश्त तेज कर दी गई है. इधर, इस घट’ना की जानकारी मिलते ही पत्नी ज्योति देवी, इकलौते आयुष कुमार, मां किसुन देवी का रो-रो कर बुरा हाल था. याद दिला दें कि पिछले वर्ष 29 अप्रैल को भी थाना क्षेत्र के ननौरा चौक के समीप दो बाइक पर सवार चार अपरा’धियों ने घेरकर गो’ली मा’री थी. उस समय जयमोल बच गया था.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *