Press "Enter" to skip to content

बिहार में श’र्मनाक वा’रदात, पिता ने भांग खिलाकर अपनी ही नाबालिग बेटी का किया रे’प

कैमूर: बिहार के कैमूर जिले से पिता-पुत्री के पवित्र रिश्ते को शर्म’सार करने का मामला सामने आया है। रामगढ़ थाना इलाके के एक गांव में हैवान पिता ने अपनी ही नाबालिग बेटी को भांग की गोली खिलाई और फिर उसके साथ ज’बरन दु’ष्कर्म किया। पी’ड़िता ने डरते हुए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। आ’रोपी कुछ महीने पहले ही एक केस में जेल से छूटकर बाहर आया था। शिकायत मिलते ही पुलिस ने आ’रोपी पिता को गिर’फ्तार कर लिया है।

घर बंदकर चला गया पिता, बच्ची ने पड़ोसी को दी जानकारी; पहले से है रेप का  आरोपी | The father locked the house and went away, the girl gave  information to the

यह वा’रदात रविवार देर रात की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक पी’ड़िता को उसके पिता ने धोखे से रात में भांग की गोली खिला दी थी। न’शीले पदार्थ का सेवन करने से पी’ड़िता होश-हवास खो बैठी। इसका फायदा उठाकर पिता ने उसके साथ रातभर बला’त्कार किया। जब पी’ड़िता की नींद टूटी तो उसे दु’ष्कर्म का पता चला। पी’ड़िता डरे-सहमे और छिपते-छिपाते पुलिस के पास पहुंची और आपबीती बताई। पुलिस ने तुरंत केस दर्ज कर पीड़ि’ता का मेडिकल कराया। इसके बाद आरो’पी पिता को गि’रफ्तार कर लिया। रामगढ़ थानाध्यक्ष रामकल्याण यादव ने बताया कि कुछ महीने पहले ही आ’रोपी आर्म्स एक्ट के एक मामले में जेल से छूटकर बाहर आया था। वह आपरा’धिक प्रवृत्ति का व्यक्ति है। पहले भी आधा दर्जन मामलों में जेल जा चुका है।

 

Share This Article
More from KAIMOORMore posts in KAIMOOR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *