Press "Enter" to skip to content

लालू यादव की बहू हॉस्पिटल में हुई एडमिट, सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे तेजस्वी यादव

पटना: बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव अपनी पत्नी के स्वास्थ्य के कारण सीबीआई के सामने पेश नहीं होंगे। ईडी  के छापे के बाद उन्हें कल दिल्ली के एक निजी हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था।

Tejashwi Rajshree : रचेल संग तेजस्वी की पहली क्रिसमस कैसी रही... दोनों में  पहले प्रपोज किसने किया? जानिए : tejashwi rajshree love story rachel  proposed tejashwi yadav lalu yadav ki bahu

जानकारी के अनुसार, वह गर्भवती है और 12 घंटे की पूछताछ के बाद बीपी की समस्या के कारण बेहोश हो गई. इसे लेकर लालू यादव ने भी सोशल मीडिया पर लिखा था कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है . हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ईडी ने 15 घंटों से बैठा रखा है।

संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी. इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति संघ और भाजपा की राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *