Press "Enter" to skip to content

बिहार: पुलिस के सामने दो पक्षों के बीच फाय’रिंग और रो’ड़ेबाजी, कोल्ड स्टोरेज पर क’ब्जा को लेकर ब’वाल

समस्तीपुर: समस्तीपुर में दो पक्षों के बीच हुई मा’रपीट और गो’लीबारी की घट’ना में 6 से अधिक लोग घाय’ल हो गए। बैंक लोन में डिफॉल्टर होने के बाद कोल्ड स्टोरेज पर कब्जा दिलाने के लिए खरीदार पक्ष के लोगों के साथ बैंक के अधिकारी पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों तरफ से हवाई फा’यरिंग के साथ जमकर रो’ड़ेबाजी हुई। जिसमे दोनों पक्षों के ओर से 12 से अधिक लोग घा’यल हो गए है। जिन्हें इलाज के लिए अलग अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। इस दौरान बैंककर्मियों की गाड़ी को भी क्ष’तिग्रस्त कर दिया गया। घट’ना दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मधेयपुर गांव स्थित जय हनुमान कोल्ड स्टोरेज की है।

दलसिंहसराय में कोल्ड स्टोर पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट; हवाई  फायरिंग के साथ जमकर रोड़ेबाजी, भारी पुलिस बल तैनात - समस्तीपुर Town

बताया जा रहा है कि जय हनुमान कोल्ड स्टोर का केनरा बैंक से लोन ओवर ड्यू होने के कारण केनरा बैंक ने कोल्ड स्टोर का अधिग्रहण कर लिया था। शुक्रवार को बैंक के एजीएम घनश्याम पंकज, डिविजनल मैनेजर कृष्ण कुमार के साथ एक दूसरे पक्ष को कोल्ड स्टोर को सौंपने आए थे। इसी दौरान दूसरे पक्ष के अजीत कुमार और कर्मी ने इसका विरोध करने पर दोनों पक्षों के बीच जमकर मा’रपीट करने लगी। दोनो ओर से जमकर रो’ड़ेबाजी और हवाई फाय’रिंग की गई। 

घट’ना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची विभिन्न थानों की पुलिस ने हालात को काबू में किया। इस दौरान पुलिस की मौजूदगी में दोनों तरफ से जमकर रो’ड़ेबाजी और फाय’रिंग हुई। पुलिस ने घट’ना में शामिल लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की बात कही है। फिलहाल इलाके में तनाव की स्थिति है। एहतियात के तौर पर गांव में पुलिस बल को तैनात किया गया है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *