Press "Enter" to skip to content

मोतिहारी में नाबालिक बच्ची के साथ युवकों ने किया सामूहिक दु’ष्कर्म, एक आरो’पी गिर’फ्तार

मोतिहारी. जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में नाबालिक बच्ची के साथ सामूहिक दुष्क’र्म का मामला प्रकाश में आया है। सूचना मिलते ही अरेराज डीएसपी के नेतृत्व में हरसिद्धि पुलिस ने एक आरो’पी को गिर’फ्तार कर लिया है। घट’ना 26 फरवरी की बतायी जा रही है लेकिन युवकों के द्वारा वीडियो वायरल करने की धम’की देने पर पी’ड़ित बच्ची परिजनों के साथ शुक्रवार को थाना पहुची।

नाबालिग से दो पड़ोसियों ने किया दुष्कर्म, पेट दर्द के बाद ढाई महीने के गर्भ  होने का पता चला | Minor was raped by two neighbors, after stomach pain, it  was found

महिला पुलिस के सहयोग से पी’ड़ित के काउंसिलिंग के बाद पुलिस ने एक आरो’पी को गिर’फ्तार किया है। पी’ड़ित ने दो नामजद युवक सहित एक अज्ञात पर सामूहिक दु’ष्कर्म करने व उसका वीडियो बनाने का आरो’प लगाई है। पुलिस ने पी’ड़ित बच्ची को मेडिकल जांच के लिए मोतिहारी भेजा है। घ’टना हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव की बतायी जा रही है।

हरसिद्धि थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिक बच्ची के साथ तीन युवकों द्वारा जबरन सामूहिक दु’ष्कर्म का आरो’प लगायी है। पीड़ि’त परिजनों की माने तो पी’ड़ित बच्ची के पिता मजदूरी करने के लिए दूसरे राज्य गए हुए है। गांव के कुछ मनचलों युवकों द्वारा 26 फरवरी को सामूहिक दु’ष्कर्म की घट’ना को अंजाम दिया गया। पी’ड़ित परिजनों द्वारा लोक लाज व आरो’पियों के डर से बच्ची का इलाज प्राइवेट अस्पताल में कराया गया। घ’टना की जनकारी किसी को नही दी गई. जब आ’रोपियों द्वारा वीडियो वायरल करने की ध’मकी दे गई तो उसके बाद शुक्रवार को पी’ड़ित बच्ची हरसिद्धि थाना पहुचकर दो नामजद सहित एक अज्ञात पर जबरन सामुहिक दुष्कर्म का आरोप लगाई है । हरसिद्धि पुलिस आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर करवाई में जुट गई है ।

 

 

अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने बताया कि पीड़ित लड़की ने दो नामजद सहित एक अज्ञात पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाकर थाना में आवेदन दिया है। आवेदन मिलने के तीन घंटे के अंदर पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वही बाकी आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए छापेमरी जारी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *