Press "Enter" to skip to content

नालंदा में श’राब मा’फिया ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया हमला, कई गाड़ियां क्ष’तिग्रस्त, एक गि’रफ्तार

नालंदा: बिहार के नालंदा में होली के मौके पर भारी मात्रा में श’राब होने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम बीती रात छापेमारी करने एक गांव पहुंची. इस दौरान श’राब माफिया ने उत्पाद पुलिस की टीम पर ह’मला कर दिया जिसमें वाहन क्ष’तिग्रस्त हो गए. घट’ना चंडी थाना इलाके के जैतीपुर गांव की है. रविवार की रात टीम द्वारा गांव पहुंचते ही उन पर धं’धेबाजों ने प’थराव किया. इसके बाद कर्मी किसी भी तरह जान बचाकर गांव से बाहर निकले।

Nalanda News: Liquor mafia in Nalanda pelted stones at excise department team, many vehicles damaged, one arrested ann Nalanda News: नालंदा में शराब माफिया ने उत्पाद विभाग की टीम पर किया पथराव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त, एक गिरफ्तार

पत्थर ला’ठी-डंडे से पुलिस पर हम’ला

उधर, हं’गामे की सूचना नजदीकी थाना को दी गई फिर पुलिस ने पहुंचकर मामले को शांत कराया.  इस मामले में पुलिस ने छापेमारी करके एक हम’लावर को गिर’फ्तार कर लिया है. गिर’फ्तार हमलावर की पहचान जोगेश्वर प्रसाद के रूप में हुई है.  हम’ला करने वाले कई लोग मौके से फरार हो गए. उत्पाद विभाग की टीम ने बताया कि गुप्त सूचना पर छापेमारी करने के लिए वो गांव पहुंचे थे. इसी दौरान गांव वाले अचानक उग्र हो गए और पत्थर लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए.

एक शख्स गिर’फ्तार

Share This Article
More from NALANDAMore posts in NALANDA »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *