पटना: सोमवार को बिहार विधानसभा बजट सत्र का छठा दिन है। जब से सत्र का आगाज हुआ है। तब से विपक्ष का हल्लाबोल जारी है। किसी न किसी मुद्दे पर नीतीश सरकार को विपक्ष निशाना बना रहा है। आज सदन की कार्रवाई शुरू होते ही भीजेपी विधायकों ने रोजगार के मुद्दे पर जमकर हंगामा किया। बीजेपी की मांग है कि एनडीए शासन में सवा लाख शिक्षकों की नियुक्ति के निर्णय को राज्य सरकार जल्द लागू करे। और शिक्षकों की बहाली करे। साथ ही 10 लाख नौकरी देने का वादा भी पूरा करे। हाथों में पोस्टर लेकर बीजेपी विधायक प्रदर्शन कर रहे थे और सरकार विरोधी नारे लगा रहे थे।
इससे पहले 5 दिन तक सत्र के दौरान भाजपा सदन में जमकर प्रदर्शन किया। चौथे और पांचवें दिन भाजपा विधायकों ने तमिलनाडु में बिहारियों के साथ हुए हिंसा के मुद्दे को भी सदन में उठाया। भाजपा विधायक वेल में आकर हंगामा और प्रदर्शन करने लगे थे। जिसके बाद स्पीकर ने 5 विधायकों को चेतावनी दी थी। संभावना आज भी भाजपा सदन में सरकार को घेरेगी।
आज के सत्र के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जो विभाग है। उनके प्रश्नों का उत्तर होगा। आज सदन में प्रश्नकाल के बाद शून्य काल भी होगा जिसमें सदस्य तत्कालिक विषयों को लाएंगेष सरकार की तरफ से जो प्रश्न लगाए जाएंगे ध्यानाकर्षण में उसका विस्तृत उत्तर दिया जाएगा। इसके बाद वित्तीय वर्ष 2022-23 के अनुपूरक बजट पर सेकंड हाफ में चर्चा होगी जिसमें सरकार उत्तर देगीष हलांकि विपक्ष विधायक आज भी सदन में तमिलनाडु मामले में हंगामा खड़ा करेगा इसके कयास लगाए जा रहे हैं।
Be First to Comment