पटना: रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन रजिस्ट्री कराने के मामले में तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद और उनके परिवार के लोगों से पूछताछ करने के लिए सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची है। सीबीआई रेड की जानकारी मिलते ही भारी संख्या में समर्थक राबड़ी आवास पहुंच गए और सीबीआई और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। हं’गामें को देखते हुए राबड़ी आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया है।दरअसल, करीब सवा 10 बजे के आसपास सीबीआई की टीम राबड़ी आवास पहुंची। सीबीआई की टीम के राबड़ी आवास पहुंचने से ठीक कुछ मिनट पहले तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के लिए रवाना रवाना हुए। तेजस्वी अभी विधानसभा पहुंचे भी नहीं थे कि सीबीआई की टीम ने राबड़ी आवास पर दस्तक दे दी। पूर्व सीएम के आवास पर तैनात सुरक्षा कर्मियों ने सीबीआई की टीम को रोका। सीबीआई की टीम ने सुरक्षाकर्मियों को बताया कि राबड़ी देवी से पूछताछ करनी है।
राबड़ी देवी विधान परिषद जाने की तैयारी में थी। लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप तैयार होकर विधानसभा जाने के लिए निकल रहे थे लेकिन सीबीआई की टीम को देख तेजप्रताप ने उन से बात की फिर दिल्ली फोन लगा कर पिता लालू प्रसाद को इस बात की जानकारी दी और बाद में वे विधानसभा के लिए रवाना हो गए। इस बीच सीबीआई रेड की खबर मीडिया तक पहुंच गई और राबड़ी आवास के बाहर मीडियाकर्मियों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। रेड की सूचना पर बाहर राजद के कई नेता एव समर्थक पहुंच गए हैं और रेड का विरोध जताते हुए सीबीआई के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं।
Be First to Comment