Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर: कोचिंग से लौट रहा था छात्र, JCB ने कुच’ला, भीड़ ने किया प’थराव तो पुलिस ने भांजी लाठि’यां

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में सड़क पर पुलिस ने ला’ठियां भांजती नजर आई. लोग इधर उधर भागते दिखे। दरअसल मामला कुछ ऐसा था कि लोग गुस्से में थे. लोगों के गुस्से का शि’कार पुलिस को भी होना पड़ा. लोगों ने पथ’राव किया तो पुलिस बलप्रयोग करने पर मजबूर हो गई।

Muzaffarpur: कोचिंग से लौट रहा था छात्र, JCB ने कुचला, भीड़ ने किया पथराव तो पुलिस ने भांजी लाठियां

दरअसल मुजफ्फरपुर में एक 20 वर्षीय छात्र की JCB से कु’चले जाने की वजह से मौत हो गई. इस पर उस मृ’तक छात्र के दोस्तों ने जडमकर हंगा’मा का’टना शुरू कर दिया. दोस्तों के हंगा’मा करता देख पुलिस ने उन पर ला’ठियां चलानी शुरू कर दी. इससे लोगों में गुस्सा बढ़ा इसके बाद वहां स्थानीय लोग परिजनों के साथ पहुंचे और हंगामा तेज कर दिया. ऐसे में वहां मौके पर समझाने पहुंची पुलिस पर भी लोगों न हमला कर दिया. इस हमले में पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया.

इस दौरान सड़क पर आ जा रहे राहगीरों के साथ भी मा’रपीट की गई. सैकड़ों की संख्या में पहुंचे लोग सड़क जाम कर हं’गामा करते रहे.  पुलिस के लाठी चार्ज और JCB से हुए छात्र की मौ’त से लोग इतने गुस्से में थे की महेश बाबू चौक को जाम कर दिया और फिर आ’गजनी करने लगे. यह सब देखकर पुलिस को पीछे हटना पड़ा. गुस्साए लोगों की भीड़ ने बाइक सवारों को भी पी’टा. पुलिस को भी इन लोगों ने खदेड़ दिया.

पूरी घ’टना मुजफ्फरपुर के ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र के इमली पट्टी चौक की है. लोगों ने बताया कि 20 साल का मोहम्मद तबराक स्कूटी से कोचिंग गया था और वहां से लौट रहा था तभी जेसीबी ने उसे कुचल दिया. उसे लेकर लोग अस्पताल पहुंचे तो वह मर चुका था. इसके बाद मृतक के दोस्त पुलिस से उस जेसीबी चालक की गिरफ्तारी की मांग करने लगे तो पुलिस वालों ने ऊपर डंडे बरसाए. इसमें 6 से ज्यादा लोग घायल हो गए. हंगामा कर रहे लोग दोषी पुलिस कर्मी के खिलाफ जांच की भी मांग कर रहे हैं.

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *