भागलपुर: भागलपुर में एक 20 साल के युवक की गला रे’तकर ह’त्या कर दी गयी। घ’टना कजरैली थाना क्षेत्र के बहादुरपुर का है जहां इस घट’ना से इलाके में स’नसनी फैल गयी है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।
मृ’तक की पहचान भागलपुर के कजरैली थाना क्षेत्र में भरत लाल सिंह के 20 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार के रुप में हुई है। बहादुरपुर बगीचा से युवक का श’व बरामद किया गया है।
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते मंगलवार रात में भोज खाने कमलपुर गया था। वहां से करीब 10 बजे घर लौटा था। इस बीच तड़के करीब तीन बजे घर से बिना किसी को बताए निकल गया था।
इस बीच सुबह करीब 11 बजे परिजनों को पता चला कि एक युवक का श’व बहादुरपुर बगीचा स्थित महमदा नदी के कछार में पड़ा है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। मामले में कजरैली थानेदार नवनीश कुमार ने बताया कि मृ’तक के पॉकेट से मोबाइल बरामद किया है।
Be First to Comment