भागलपुर: अनुमंडल कारा नवगछिया के एक विचाराधीन बंदी ने व्यवहार न्यायालय में पेशी के बाद लौटते वक्त अपने मलद्वार में मोबाइल व केबल छिपा कर उपकारा में प्रवेश करने का प्रयास किया है. मेटल डिटेक्टर से सुरक्षा कर्मियों को शक हुआ. जेल के वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर नवगछिया अनुमंडलीय अस्पताल में बंदी का एक्सरे कराया गया, तो बंदी के मलाशय में मोबाइल व केबल पता चला. चिकित्सकों ने काफी मशक्कत के बाद शौच करवा मोबाइल और दो केबल बाहर निकाला।
जेल प्रशासन ने मलाशय से निकाले गये सामान की जब्ती सूची बना नवगछिया थाने में मामले की प्राथमिकी दर्ज करने की तैयारी कर रही है. विचाराधीन बंदी नवगछिया महदतपुर का रहीम आलम है. वह रकम देन-लेन मामले में छह माह से अनुमंडल कारा में है. सोमवार को रहीम पेशी के लिए दोपहर 12 बजे अनुमंडल कारा से नवगछिया न्यायालय गया था. कुछ देर उसे कोर्ट हाजत में रखा गया था. आशंका है कि कोर्ट हाजत में ही उसने मोबाइल और चार्जर का केबल मलद्वार में छिपा लिया होगा. शाम साढ़े चार बजे उसे पुनः जेल में प्रवेश करने के लिए जेल गेट पर लाया गया।

Be First to Comment