Press "Enter" to skip to content

बक्सर: राशन डीलर ने गांव के युवक को मा’री गो’ली, कम राशन देने का किया था विरो’ध

बक्सर: बक्सर के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बड़का गांव मानसिंह पट्टी में बाइक सवार बद’माशों ने युवक को गो’ली मा’र दी। गो’ली चलाने का आ’रोप जिस शख्स पर लगा है, वह जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाता है। आरो’प है कि वह अपने उपभोक्ताओं को कम राशन दिया करता था। इसी को लेकर टोकने पर उसने गांव के युवक को गो’ली मा’र दी। गं’भीर रूप से ज’ख्मी युवक को शहर के विश्वामित्र अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां फिलहाल उसकी हालत स्थिर है। इस मामले में डीलर समेत दो लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

राशन डीलर ने गांव के युवक को मारी गोली, दो लोगों पर प्राथमिकी

मिली जानकारी के अनुसार, घट’ना रविवार देर शाम की है। मानसिंह पट्टी निवासी मधु पासवान के पुत्र मनजी पासवान गांव के शनिचरा बाबा स्थान से होते हुए घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार डीलर उमेश मिश्रा और नीलू मिश्रा ने उन्हें घेर लिया और पि’स्टल निकाल ताबड़तोड़ चार गो’लियां दा’गते हुए भाग निकले। अपरा’धियों की चलाई गोलि’यों में से एक गो’ली मनजी पासवान के कमर और कूल्हे के बीच जा लगी। गो’ली लगते ही मनजी पासवान गिर गए। गोली चलने की आवाज सुनकर चारों तरफ से ग्रामीण दौड़ पड़े।

आनन-फानन में ग्रामीणों ने मनजी को इलाज के लिए शहर के गोलंबर स्थित निजी चिकित्सालय विश्वामित्र में भर्ती कराया। इधर, वा’रदात की सूचना मिलते ही मौके पर सदर डीएसपी गोरखराम स्थानीय थानेदार के साथ घ’टनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गए। चिकित्सक राजीव झा ने बताया कि फिलहाल ज’ख्मी युवक की हालत गंभीर बनी हुई है, पर वह स्थिर है। गो’ली रीढ़ की हड्डी के बीच फंसी है, ऑपरेशन की तैयारी चल रही है।

घट’ना की पुष्टि करते हुए औद्योगिक थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि देर शाम गोली से ज’ख्मी मनजी पासवान के बयान पर सोमवार को लिखित आवेदन प्राप्त हुआ है। बयान के अनुसार, वह टहलकर घर जा रहे थे, तभी अचानक बाइक से डीलर उमेश मिश्रा और नीलू मिश्रा पहुंचे और जेब से पि’स्टल निकालकर एक के बाद एक कर चार गो’लियां उनपर चलाईं। हालांकि, संयोग से उन्हें एक ही गो’ली लगी है। थानाध्यक्ष ने बताया कि घट’ना की प्राथमिकी दर्ज कर आरो’पितों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

बताते चलें कि बक्सर एसपी मनीष कुमार के प्रशिक्षण पर चले जाने के बाद रविवार की दोपहर ही प्रभारी एसपी दीपक वरणवाल ने जिले में अपना योगदान दिया। उनके योगदान करने के साथ ही मानसिंह पट्टी में गो’ली चल गयी। इधर, औद्योगिक थाना क्षेत्र में ही जमीन विवाद में दो गुटों के बीच मा’रपीट और फाय’रिंग की चर्चा रही। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में फाय’रिंग से इंकार किया था। दोनों घ’टनाओं को लेकर पुलिस अधिकारी देर शाम तक परेशान रहे।

Share This Article
More from BUXARMore posts in BUXAR »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *