Press "Enter" to skip to content

कालयुगी बेटे की काली करतूत, खाने में चावल-दाल और सब्जी नहीं मिली तो मां की कर दी ह’त्या

जमशेदपुर: बच्चे को जन्म देने के लिए एक मां को कितने कष्ट उठाने पड़ते हैं, यह एक मां ही समझ सकती है। 9 महीनें तक अपनी कोंख में रखने के बाद कितनी तकलीफों को उठाकर वह उसे बड़ा करती है लेकिन जब वही बेटा अपनी ही मां की जान ले तो इसे क्या कहेंगे।

Dal chawal rice and pulse benefits | दाल-चावल खाने के ये 5 बेमिसाल फायदे  जानकर हैरान होंगे आप - Latest News & Updates in Hindi at India.com Hindi

रिश्ते को तार-तार कर देने वाली घट’ना जमशेदपुर से सामने आई है, जहां एक कलयुगी बेटे ने भोजन में चावल-दाल और सब्जी नहीं मिलने पर अपनी ही मां को मौ’त के घाट उतार दिया। पिता की मौजूदगी में नाबालिग बेटे ने मां को इतनी बुरी तरह से पी’टा की उसकी जा’न चली गई।

दरअसल, एक नाबालिग लड़के ने अपनी मां से खाने में दाल-चावल और सब्जी मांगी थी। मां ने जब खाने को नहीं दिया तो कलयुगी बेटे ने मां को तब तक लात-घूसों से मा’रा जब तक की उसकी मौ’त नहीं हो गई। नाबालिग लड़के की मां का नाम बैसाखी मुंडा और पिता भूषण मुंडा बताया जा रहा है।

जानकारी के अनुसार न’शे का शिकार नाबालिग देर रात घर पहुंचा तो मां से कहा कि, जल्द खाने के लिए चावल- दाल सब्जी दो। मां ने जब खाने को नहीं दिया तो,  वह गुस्से में आ गया और लात-घूंसे से मा’रना शुरू कर दिया। इस दौरान घर में मौजूद पिता भूषण मुंडा ने जब पत्नी को बचाने की कोशिश की तो उसने पिता को भी मा’रकर घा’यल कर दिया। वहीं मां को तब तक मार’ता रहा जब तक उसकी मौ’त ना हो गई।

मां की ह’त्या करने के बाद आरो’पी पूरी रात घर में ही बैठा रहा। वहीं आरो’पी का पिता डरा सहमा घर के कोने में छिपा रहा। जब सुबह हुई तो आरो’पी लड़के के पिता ने इस घटना की जानकारी अपने गांव की मुखिया प्रतिनिधि गणेश मुंडा के दी। उसके बाद इस घ’टना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरो’पी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे बाल सुधार गृह भेज दिया है। घट’ना धोडांगरी गांव की है।

Share This Article
More from JHARKHANDMore posts in JHARKHAND »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *