सासाराम: रोहतास जिले के सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र स्थित बसुहरा गांव में शुक्रवार देर रात अप’राधियों ने चौकीदार के भाई की गो’ली मा’रकर ह’त्या कर दी। घट’ना के बाद पुलिस गांव में कैंप कर रही है। मृ’तक उक्त गांव निवासी चौकीदार बबलू पासवान के भाई 45 वर्षीय मिंटू पासवान बताए जा रहे हैं।
मुफस्सिल थानाध्यक्ष ने बताया कि बसुहारा गांव में अपरा’धियों ने मिंटू पासवान नामक एक व्यक्ति की गो’ली म’रकर ह’त्या कर दी है। मृ’तक उक्त गांव निवासी चौकीदार का भाई हैं। घट’नास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। मृ’तक का शव गांव के बाहर खेत से बरामद हुआ है।


घट’नास्थल के पास एक पालीथीन में देसी श’राब व खाने का सामान बरामद हुआ है। अपरा’धियों में मिंटू पासवान को कई गोलि’यां मा’री है। मामले की छानबीन की जा रही है। घट’ना के वास्तविक कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल पाया है। मामले में एसपी विनीत कुमार ने एसडीपीओ संतोष कुमार राय के नेतृत्व में टीम गठित कर जांच के लिए पुलिस बल को मौके पर भेजा है।
Be First to Comment