Press "Enter" to skip to content

महिला की ह’त्या कर जला’ने की कोशिश, पुलिस ने अधज’ले श’व को क’ब्जे में लिया

बेगूसराय: बेगूसराय में पुलिस ने चिता पर श’व को जलाने के दौरान अधज’ली अवस्था में एक महिला का श’व बरामद किया है।  छौराही थाना क्षेत्र के बाजितपुर गांव की है।

Tried to burn a married woman in Pithoragarh half burnt body found  investigation started - पिथौरागढ़ में विवाहिता की हत्या कर जलाने की कोशिश,  अधजला शव मिला-जांच शुरू

दरअसल पुलिस को सूचना मिली थी कि एक नव विवाहिता को ससुराल वालों ने ह’त्या कर श’व को ज’ला रहे हैं इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और चीता से अधज’ली अवस्था में महिला का श’व बरामद किया है।

बताया जाता है कि बाजितपुर गांव निवासी मंजीत साह की शादी पिछले साल 2022 में समस्तीपुर जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के महारा गांव निवासी अंजू देवी के साथ की गई थी। शादी के बाद से ही ससुराल वालों के द्वारा विवाहिता को प्रता’ड़ित किया जाता था। परिजनों का आ’रोप है कि 3 दिन पूर्व भी विवाहिता के साथ ससुराल वालों के द्वारा मा’रपीट की गई थी जिसके बाद मायके वालों के द्वारा पंचायती कराई गई थी।

मृ’तिका के मायके वालों का आरो’प है कि आज सुबह सूचना मिली कि ससुराल वालों ने अंजू की ह’त्या कर दी गई है। इस सूचना पर मायके वाले बाजितपुर गांव पहुंचे जहां घर पर कोई नहीं मिला। जब खोजबीन के दौरान बाजीतपुर गांव के बहियार पहुंचे तो वहां चिता बना कर श’व को ज’लाया जा रहा था। घट’ना की सूचना पर छौराही थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच अधज’ली श’व को कब्जे में लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।

Share This Article
More from BEGUSARAIMore posts in BEGUSARAI »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *