नवादा: नवादा में एक शख्स अपनी पत्नी के बेवफाई से परेशान होकर आत्मह’त्या कर ली.पत्नी अपने प्रेमी के साथ अ’श्लील फोटो और वीडियो बनाकर पती के मोबाइल पर भेजती थी. पति ने फोटो और वीडियो देखकर कर आत्मह’त्या कर ली।
मौके पर पहुंची पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है. पूरा मामला नवादा के बुंदेलखंड थाना क्षेत्र के पार नवादा डोभारा पर मोहल्ले की है. मृ’तक की शादी 2022 में हुई थी.
पत्नी की बेवफाई से परेशान पति ने की आत्मह’त्या
वहीं मृ’तक के पिता प्रमोद कुमार ने बताया कि मेरे पुत्र टिंकल कुमार की शादी बारिसलीगंज के स्वीटी कुमारी के साथ मई 2022 में हिंदू रीति रिवाज के अनुसार धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद पत्नी 2 महीने अपने ससुराल में रही. कुछ दिनों तक सब कुछ ठीक चला. उन्होंने बताया कि पत्नी स्वीटी कुमारी का शादी से पूर्व एक लड़का जिसका नाम वीरू है उसके साथ अवै’ध संबंध था. जिसके बारे में शादी से पहले हम लोगों को कोई जानकारी नहीं थी. जवान बेटे की मौ’त के बाद पूरे घर मा’तम पसरा हुआ है.
फोटो से खुला शारीरिक संबं’धों का राज
मृ’तक के पिता ने बताया कि पत्नी का जिसके साथ अवैध संबंध था. उसके साथ गंदा -गंदा फोटो और वीडियो बनाकर मेरे बेटे के मोबाइल पर भेजती थी. जिसको देखकर मेरा बेटा बर्दा’श्त नहीं किया और अंत में फां’सी लगाकर आत्मह’त्या कर लिया. वहीं घ’टना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने श’व को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
Be First to Comment