मुजफ्फरपुर: संत जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल, में 8वीं वार्षिक खेल प्रतियोगिता का समापन समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि डॉ कुमार आशीष रहे एवं अन्य विशिष्ट अतिथि अजय कुमार, अजय कुमार सिंह, ब्रजेश कुमार, सत्यप्रिय एवं प्राचार्य सुबोध कुमार द्वारा संयुक्त रूप से स्वागत एवं उद्धघाटन किया गया।
सर्वप्रथम, छात्राओं ने आरती एवं स्वागत गान से उनका अभिनंदन किया। विद्यालय के सचिव प्रमोद कुमार ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण को शॉल, फूलों का गुलदस्ता एवं स्मृति-चिह्न, देकर सम्मानित किया।
मुख्य अतिथि डॉ कुमार आशीष ने विद्यार्थियों को अपने जीवन में खेल को प्रमुखता देने तथा उन्नति की दिशा में बढ़ने की प्रेरणा दी। प्रमोद कुमार ने भी अपने अभिभाषण में कहा कि खेल का मुख्य उद्देश्य सामाजिक सद्भाव, प्रेम तथा रचना की भावना को बढ़ाना है।
पुरस्कार वितरण हो जाने के बाद समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्र-मुग्ध कर दिया। तथा कुछ बच्चों ने ड्रील का प्रदर्शन किया। साथ ही, विभिन्न प्रकार के भव्यता के साथ खेल प्रतियोगिता का समापन हुआ । सभी विजेताओं को मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथिगण ने मेडल तथा सर्टिफिकेट देकर पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में ‘रेड-हाऊस’ के प्रतिभागी सबसे अधिक मेडल प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रहे तथा द्वितीय स्थान पर ‘येलो हाउस के प्रतिभागी रहे। मुख्य अतिथि ने विजयी टीम को तथा रनर-अप टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृति किया।
पुरस्कार वितरण हो जाने के बाद समारोह का समापन सांस्कृतिक कार्यक्रमों से हुआ। विद्यालय के प्राचार्य सुबोध कुमार में सभी प्रतिभागियों, अतिधिगण, अभिभावकों तथा सहकर्मियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।
Be First to Comment