Press "Enter" to skip to content

30 साल के लालू-नीतीश के राज के बाद भी बिहार सबसे गरीब और पिछड़ा राज्य: प्रशांत किशोर

जन सुराज पदयात्रा के दौरान सिवान में एक आमसभा को संबोधित करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आज सबसे ज़्यादा अशिक्षा, बेरोज़गारी बिहार में है, बहुत सारे लोगों ने बहुत तरीक़े से प्रयास किया, पहले कांग्रेस को वोट किया, फिर 15 साल तक गरीब के लड़के लालू जी को वोट किया। फिर हमने कहा कि पढ़े लिखे व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनाओ जिसमें 17 साल से नीतीश कुमार जी भी बैठे रहे और दिल्ली में मोदी जी को भी वोट देकर देख लिया, लेकिन बिहार की दशा नहीं सुधरी। पुराना रोग होता है जिसकी नब्ज आसानी से पकड़ नहीं आती है, बिल्कुल वैसी स्थित बिहार के समस्याओं की है। हम पैदल चल रहे हैं ये बताने के लिए कि आपकी ये दुर्दशा है क्यों है?

उन्होंने लोगों से कहा कि आज आपकी ये दुर्दशा इसलिए है, क्योंकि आप बिहार के लोग 5 साल बैठ के यही बात करते है की भ्रष्टाचार है, सड़क नहीं है, नाली नहीं है, पढ़ने की व्यवस्था नही है, रोज़गार नहीं है, खेत में पानी नही है, यूरिया नहीं है, 2000 के धान 1500 रुपए में बेच रहे है, लड़का दूसरी जगह जाकर मज़दूरी कर रहा है।

ये सब बात आपको मालूम है, आप रोज़ चर्चा भी करते है लेकिन जैसे ही चुनाव का समय आता है तो ये सारी बात आप भुल जाते हैं। बिहार में पिछले 30-40 साल से लोग सिर्फ़ चार बात ही याद रखते है। पहली बात हमारी जात क्या है, जो जात से बच जाते है उनको भारत पाकिस्तान, पुलवामा, चीन करके उनका वोट लिया जाता है। फिर हिंदू-मुस्लिम के नाम पर मुस्लिम को रोकने की बात कही जाती है, और हिंदू मुस्लिम किया जाता है। जिस नेता को आप कल तक गाली दे रहे होते हैं, उनको वोट के समय जात धर्म में फंस कर वही गलती दोहरा देते हैं।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from PoliticsMore posts in Politics »
More from SIWANMore posts in SIWAN »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *