Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर राहुल ह’त्याकांड: मृ’तक के परिजनों से मिले पप्पू यादव, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के कांटी में पिछले दिनों राहुल कुमार की ह’त्या कर दी गई थी। आज जाप सुप्रीमो पप्पू लायव ने मुजफ्फरपुर पहुंचकर पी’ड़ित परिवार से मुलाकात की और अपनी संवेदनना व्यक्त की। इस दौरान उन्होंने पी’ड़ित परिवार को 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

फूट-फूट कर क्यों रोए पप्पू यादव - pappu yadav attacked by unidentfied men  in muzaffarpur bihar - AajTak

इस दौरान पप्पू यादव कहा कि जब एनटीपीसी की स्थापना हो रही थी तब जो समाज के लोगों से करार हुआ था, उसकी अनदेखी लगातार की जा रही है। इसमें मंत्री, पूर्व मंत्री, स्थानीय विधायक और मा’फिया के साथ-साथ ठेकेदारों के बंदरबांट की भूमिका की जांच होनी चाहिए। कांटी थर्मल पावर पर प्रदर्शन कर रहे हैं लोगों पर फा’यरिंग को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए पप्पू यादव ने घटना की निष्पक्ष जांच की मांग सरकार से की है।

उन्होंने कहा कि ह’त्याकांड में राजा सिंह, अनिल राय, बिलाल खान, गरीब नाथ और यहां के लोग जिस पूर्व मंत्री का नाम ले रहे हैं उनके मोबाइल का सीडीआर जांच एसआईटी के द्वारा हो, जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

उसके बाद जिन लोगों ने उनकी ह’त्या की है उस पर 302 का मुकदमा हो और स्पीडी ट्रायल से उन्हें सजा दी जाए। वारदात में राजनीतिक ताकतों का हाथ है। उन्होंने सरकार से घट’ना के पी’ड़ित परिजनों में से एक को नौकरी और 25 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग करते हुए फरार आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती कराने की मांग की है।

 

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *