Press "Enter" to skip to content

मुजफ्फरपुर में लू’टपाट व छि’नतई रोकने के लिए 50 जवान तैनात

मुजफ्फरपुर: शहरी क्षेत्र में लू’टपाट व छि’नतई पर लगाम लगाने के लिए 50 अतिरिक्त जवानों का दल हर दिन पुलिस लाइन से गश्त पर निकलेगा। मासिक क्राइम मीटिंग में एसएसपी राकेश कुमार ने इसका निर्देश दिया है।

Bihar Police alert regarding Chhath Puja soldiers deployed for security |  Chhath Puja 2022: छठ पूजा को लेकर बिहार पुलिस अलर्ट, सुरक्षा के लिए हजारों जवान  तैनात | Hindi News, पटना

उन्होंने थानेदारों से लू’टपाट रोकने के लिए डेंजर प्वाइंट की सूची मांगी थी जिसके बाद तैनाती की गई है। थानों में लंबे समय से दबे कां’डों की जांच में तेजी लाने के लिए भी क्रा’इम मीटिंग में रणनीति बनाई गई।

इसमें तय किया गया कि जिस थाने में एक हजार से अधिक कां’ड लंबित हैं, वहां एसएसपी पहुंचकर समीक्षा करेंगे। इसके बाद 500 से 1000 तक लंबत कां’डों वाले थानों में डीएसपी समीक्षा करेंगे और इससे कम वाले थाने में इंस्पेक्टर कांडों के निष्पादन कराएंगे।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *