Press "Enter" to skip to content

दहेज में कार नहीं मिलने पर शिक्षक ने शादी से किया इनकार, एफआईआर दर्ज

मुजफ्फरपुर: बोचहां में दहेज में नौ लाख रुपये मिलने के बावजूद कार न मिलने पर मैदापुर के शिक्षक रवि कुमार ने शादी से इनकार कर दिया। पंचायती व काफी मान मनव्वल के बाद भी शिक्षक शादी के लिए तैयार नहीं हुए तो लड़की के पिता ने बोचहां थाने में शिक्षक रवि कुमार व उसके पिता शीत प्रसाद चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी है।

sohna bride break marriage before one day and dowry case registered against  groom family vchr | शादी नजदीक आते ही बढ़ने लगी डिमांड, सोहना की बेटी ने  दहेज लोभियों को सिखाया तगड़ा

लड़की के पिता कुढ़नी थाना क्षेत्र के कुढ़नी निवासी सुरेश चौधरी ने पुलिस को दिये गये आवेदन में कहा है कि उनकी पुत्री की शादी बीते नवंबर में मैदापुर के रवि कुमार के साथ तय हुई। रवि प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं।

शादी तय होने के बाद लड़का पक्ष को बैंक खाते के माध्यम से कई बार में नौ लाख रुपये दिए गए। उसके बाद 22 नवंबर को शादी का डेट तय हुआ। इसके बाद अचानक से लड़का पक्ष की ओर से कार की मांग की गई। जब कार देने में असमर्थता जताई तो शादी से एक सप्ताह पहले लड़का पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया।

Share This Article
More from BIHARMore posts in BIHAR »
More from CRIMEMore posts in CRIME »
More from MUZAFFARPURMore posts in MUZAFFARPUR »
More from STATEMore posts in STATE »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *