Press "Enter" to skip to content

कलयुगी पिता की का’ली करतूत, न’शे की हालत में अपने ही दूधमुंहे बच्चें की ले ली जा’न

वैशाली: बिहार के वैशाली जिले में एक कल’युगी पिता की का’ली क’रतूत सामने आई है। श’राबी पिता ने न’शे की हालत में अपने दो माह के दुधमुंहे बच्चे का गला द’बा के जा’न ले ली। मिली जानकारी के अनुसार श’राबी पिता ने इससे पहले भी अपने एक और बेटे की ह’त्या श’राब की न’शे में किया था। वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ न’शे की हालत में मा’रपीट करता था।

हेलो, बच्ची खरीदनी है', 3.5 लाख में नवजात को बेच रही थी महिला, ग्राहक बन  पहुंचे बाल आयोग के सदस्य - delhi crime woman arrested for selling new born  baby 3 5

दरअसल, यह घट’ना बिदुपुर थाना के हरपुर गोपाल गांव की है। बताया जाता है कि श’राबी पिता श’राब के न’शे में घर आया और अपनी पत्नी के साथ लड़ाई करने लगा। श’राबी युवक अपनी पत्नि को मा’र मा’र के अध’मरा कर दिया और अपने  दो माह के बच्चे की गला द’बाकर जा’न ले लिया। इस घ’टना की सूचना ससुराल वालों ने पुलिस को दी।

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शरा’बी पिता को गिर’फ्तार कर लिया। शरा’बी पति पहले भी कई बार न’शे की हा’लत में अपनी पत्नी के साथ मा’र-पी’ट कर चुका है। परिजनों ने बताया कि इसके पहले भी श’राबी अपने एक बेटे की ह’त्या कर चुका है। परिजन अपनी बेटी को अध’मरा हालत में अस्पताल ले गए हैं जहां इलाज जारी है।

इस मामले में मृ’त बच्चे की नानी ने बताया कि उसका दमाद शुरु से ही शरी’ब पीकर घर आता था और उनकी बेटी के साथ मा’रपीट करता था। उसने पहले भी अपने एक बेटे की ह’त्या श’राब के न’शे में कर चुका है, और अब उसने अपने दुसरे बच्चे की भी जा’न ले ली है। इसकी शिकायत बिदुपुर थाने में दर्ज की गयी है। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आ’रोपी पिता को गिर’फ्तार किया। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

Share This Article

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *